देश और प्रदेश में राशन और दान की व्यवस्था पर केंद्र सरकार राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन विशेष ध्यान दें
विश्व सहित भारत में फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमित ओं की समस्या के बीच कई लोग इससे लड़ाई में जहां संघर्ष कर रहे हैं वही कुछ बदमाश इस मौके का फायदा उठाकर ठगी और धोखाधड़ी करने में लगे हुए हैं विगत दिनों प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष के अकाउंट में दानदाताओं द्वारा जो दान दिया जा रहा है उसको देख कर ठगी और धोखाधड़ी करने वाले भी सक्रिय हो गए हैं उन्होंने भी छदम नामों से फर्जी अकाउंट बनाना शुरु कर दिए है इसलिए दानदाताओं से सतर्क रहने की अपील भी सरकार और संस्थानों ने की है। दूसरी ओर देश में मजदूर और निर्धन गरीब लोग पलायन करने में लगे हुए हैं जो उचित नहीं है जो जहां है उसे वही रहना चाहिए और सरकार का साथ उसमें देना चाहिए इस बड़ी परेशानी से लड़ने के लिए छोटी परेशानी तो लोगों को उठाना ही पड़ेगी। जीवित तो कहीं भी मनुष्य रह सकता है और मर भी कहीं सकता है जगह बदलने से मृत्यु की टाला नहीं सकता लेकिन सँभला जरूर जा सकता है सरकार की परेशानियों को ना बढ़ाते हुए स्वयं को सुरक्षित रखें जहां रहे थोड़ा सहन जरूर करें आपके वर्तमान पर ही भविष्य निर्धारित है 1 दिन हम कोरोनावायरस की इस लड़ाई से अवश्य जीतेंगे ऐसे मौके पर सिर्फ धैर्य ही रखना सबसे बड़ा हथियार है। पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन भी कुछ बातों पर ध्यान रखें कि जो व्यक्ति रोजगार कर रहा था उसका रोजगार इन दोनों बंद पड़ा हुआ है चाहे वह दिहाड़ी मजदूर हो चाय के सैलून चलाने वाला हो चाहे चाय पान की दुकान चलाने वाला हो कोई भी छोटा मोटा बिजनेस करने वाला हो वह परेशानियों को झेल रहा है सरकार जो राहत पैकेज दे रही है उनके जो फीडबेक आ रहे उन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है कि जो वास्तविक रूप से परेशान हैरान है सरकार उन तक पूर्ण रूप से राशन दूध दवाई सब्जी जो भी प्राथमिक आवश्यकता है उनको उचित माध्यम से और व्यवस्थित व्यवस्था के साथ लोगों तक पहुंचाएं। क्योंकि देखने में आ रहा है कि जो राशन और सहायता परेशान गरीब मजदूरों तक भेजी जा रही है वह बराबर उन लोगों तक नहीं पहुंच रही है क्योंकि वितरण की प्रणाली सुव्यवस्थित और सही हाथों में नाही है जिस का विशेष ध्यान जिला प्रशासन राज्य शासन और पुलिस प्रशासन को रखना होगा वहीं दूसरी ओर कुछ सामाजिक संस्थाएं और लोग भी खाने के पैकेट भोजन गरीब मजदूरों और इन बस्तियों तक पहुंचा रहे हैं लेकिन देखने में आ रहा है कि एक ही परिवार में दो दो तीन तीन जगह से खाना भोजन राशन पहुंच रहा है वही दूसरे परिवार इससे वंचित हैं बताया जाता है कि भोपाल के अमरावत खुर्द अवधपुरी वार्ड क्रमांक 60 में एक टोपी वाला ठेकेदार अपने मजदूरों के साथ मिलकर गरीब निर्धनों को वितरित किए जा रही भोजन सामग्री खुद ले लेता है और अपने मजदूर साथियों को देता है बाकी लोग से वंचित रह जाते हैं और यह भी बताया जाता है कि वह शराब भी बेच रहा है और पीकर असामाजिक तत्व की गतिविधियां फैला रहा है पर कड़ी निगाह रखना बहुत जरूरी है सरकार को चाहिए कि वह अपने क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं और वॉलिंटियर्स के थ्रू घरों के चिन्ह अंकन कर व्यवस्थित रूप से प्रत्येक जरूरतमंद को राशन भोजन और सुविधाएं पहुंचाएं। केंद्र सरकार राज्य सरकार द्वारा जो राहत राशि जनधन एवँ मनरेगा खातों सहित अन्य खातों में डाली जा रही है उसका भी विशेष ध्यान रखें कहीं ऐसा ना हो कि पात्र वंचित रह जाएं और अपात्र उसका फायदा उठा ले। क्योंकि मध्य प्रदेश और देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार हैं तो वह अपने कार्यकर्ताओं को भी विशेष निर्देश दे कि वह अपने क्षेत्र के लोगों को अच्छी तरह से जानते हैं जिससे लाभान्वित होने वाले व्यक्ति सही है या नहीं इसका ध्यान विशेष रूप से रखें उनसे मॉनिटरिंग करा कर शासकीय सेवकों का उपयोग कर पीड़ितों की सहायता समय बद्ध तरीके से कराएं। मध्यप्रदेश में अभी तक मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामनरेश त्रिपाठी ने बताया कि संघ ने ने ₹21000 मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए हैं वहीं मध्य प्रदेश अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील परिहार ने बताया कि संग ने 1 दिन का मानदेय देने की घोषणा की है वही समाज सेवक और लेखक श्री राजन सिंह ने ₹11000 की राहत राशि दी है वहीं मध्य प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रदेश अध्यक्ष लीलाधर अहिरवार ने बताया है कि उन्होंने भी अपने संघ के दो हजार कर्मचारियों के 1 दिन का मानदेय देने की घोषणा की है इसी के साथ मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश कार्यालय में रसोई साला खोल ली है उसमें प्रतिदिन 30000 पैकेट पैक कर गरीब मजलूम लोगों को प्रतिदिन वितरित किए जा रहे हैं
प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री गोविंद गोयल ने बताया कि मध्य प्रदेश कांग्रेश द्वारा प्रत्येक गरीब परिवारों को यह भोजन पैकेट सुबह शाम दोनो टाइम वितरित किए जा रहे हैं। वहीं प्रदेश की कई संस्थाएं और लोग प्रतिदिन गरीब मजदूर और पीड़ित लोगों को भोजन सहित अन्य सुविधाएं घर तक पहुंचा रही हैं मध्य प्रदेश शिवसेना के कुलदीप तिवारी ने बताया कि प्रदेश में बाहर के जो लोग फंसे हुए हैं यदि उन्हें कोई तकलीफ है तो उनकी जो प्राथमिक जरूरत है शिवसेना द्वारा पूरी की जा रही हैं वह हमारे किसी भी कार्यकर्ता या मुझ से डायरेक्ट संपर्क कर अपनी परेशानी बता सकते हैं जिनका निदान हम त्वरित करने के लिए बैठे हुए हैं। वही सिंधिया ग्रुप के श्री कृष्णा घाडगे भी भोजन के पैकेट भोपाल में वितरित करते हुए देखे गए हैं इस तरह से कई जागरूक लोग कोरोना वायरस के इस माहौल में लोगों की सहायता करते नजर आ रहे हैं।
Comments
Post a Comment