भोपाल के बैरागढ़ चीचली में अवैध अतिक्रमण को तोड़ा रउफ खान गिरफ्तार

 राजधानी भोपाल के बैरागढ़ चीचली क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी टीम पहुंची इस टीम ने बैरागढ़ चीचली क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण को तोड़ने की कार्रवाई की इस कार्रवाई में बाधा डालने वाले रऊफ खान को कोलार थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार। कार्रवाई के दौरान  रऊफ खान ने अतिक्रमण तोड़ने वाली टीम को धमकाया और नौकरी से बर्खास्त करवा देने की दी धमकी उसने संयुक्त कलेक्टर के ड्राईवर के नाम से नगर निगम को अवैध निर्माण तोडने से रोकने का प्रयास किया और संयुक्त कलेक्टर के वाहन से नेम प्लेट दिखाकर पहुंचा था कार्यवाही रोकने अपने आप को भोपाल संयुक्त कलेक्टर का ड्राईवर बता रहे रऊफ खान ने नगर निगम की कार्यवाही में बाधा डाली  Rauf खान ने अतिक्रमण विरोधी टीम को कहा कि  एक एक को नौकरी से छुट्टी करा दूंगा,मौजूद अतिक्रमण तोड़ने पहुंची टीम के खिलाफ भीड़ का नेतृत्व कर गाली गलौज झूमा झटकी कर अमले पर  भीड़ ने किया पथराव करने का प्रयास,नगर निगम का अमला पहूँचा था थाना कोलार अन्तर्गत बैरागढ़ चिचली मे अबैध निर्माण कर बनाई गई दुकाने तोडने,सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रऊफ़ खान ने अबैध दुकानों की आड़ में बड़ी कमाई का जरिया बना रखा था पुलिस बल आने के बाद अतिक्रमण तोड़ने वाली टीम ने की कार्यवाही,अमले ने तोड़ी 4 पक्की एवं 6 अन्य निर्माण की दुकानें, हुजूर अतिक्रमण प्रभारी आकाश मिश्रा,साथ में क्षेत्रीय AHO विश्वनाथ सिंह कंडम वाहन सहायक प्रभारी नवल गोरे,पंकज यादव, आदि कार्रवाई में शामिल थे।


Comments

Popular posts from this blog

रेत ट्रक ओनर्स एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्रीमती कलाबाई श्याम आनंद ने अपने नाम के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की, कला और कलाकार और कृतित्व को नाम के अनुरूप स्थापित किया

भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद किया और समाज सुधार न्याय व्यवस्था को उनकी देन बताया