अरोमाथेरेपी पर 1 दिन की कार्यशाला चैस स्किन केयर इंस्टीट्यूट नई दिल्ली डॉ नरेश अरोरा और श्रीमती ममता मलिक द्वारा आयोजित की गई

भोपाल के होटल रौनक प्लाजा में chess स्किन केयर इंस्टीट्यूट न्यू दिल्ली द्वारा 1 दिन का वर्कशॉप  त्वचा रक्षा और बालों की  रक्षा एवं एरोमाथैरेपी पर आयोजित की गयी इस कार्यशाला मे चैस स्किन केयर इंस्टीट्यूट के डॉ नरेश अरोड़ा ने बताया कि मनुष्य को अपनी त्वचा और बालों का ख्याल प्राकृतिक रूप से रखना चाहिए क्योंकि अभी होली का त्यौहार आ रहा है और इन त्योहारों में लोग  केमिकल कलर्स का उपयोग करते हैं जो उन्हें नहीं करना चाहिए इससे स्किन और शरीर पर भारी असर पड़ता है हमारा इंस्टिट्यूट प्राकृतिक चीजों से बनी हुई नेचुरल अरोमाessential oils और मॉसचराइजर्ड टोनर सनस्क्रीन और अच्छे फेशियल प्रोडक्ट्स का उत्पादन करती है जिनका  त्वचा शरीर पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता है प्राकृतिक अवयवों से बनी हमारी रेंज हानिरहित है जिसका उपयोग ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिलाएं और घरेलू उपयोग करने वाली महिलाओं को प्राकृतिक रूप से स्वस्थ और सौंदर्य प्रदान करती हैं डॉ नरेश अरोड़ा ने बताया कि मैंने अभी तक 80 लाख से अधिक लोगों को पूरे देश में ज्वाइन किया है भारत का कोई भी ऐसा कोना शायद बाकी नहीं है जहां पर  सेमिनार मैंने अटेड नहीं  किए  हो ब्यूटीपालर सचालक और प्राकृतिक सौंदर्य  की वस्तुएं बेचनेवाले डीलरों से मेरा सतत संपर्क  ना रहा है मैं पिछले 22 साल से त्वचा और बालों के रखरखाव पर अरोमा थेरेपी पर काम कर रहा हूं उन्होंने आगे बताया कि aromatherapy per aur Beauty treatment per main lagatar national level per Karya Kiya Hai Jo Mere karyon ko Bharat ke sabhi newspaper aur magazines ne ine chijon Ko prasarit Kiya Hai Jiska Labh beauty parlour aur mere dealer Logon Ko Samjha rahe hain aur UN Tak ine product ko pahuncha raha hai उन्होंने आगे बताया कि 20000 ब्यूटी प्रोफेशनल्स और अधिक ब्यूटीशियन को गाइड और प्रोडक्ट दे रहा हूं जिनका वह इस्तेमाल कर रही हैं ullekhniya hai ki doctor Naresh Arora ko Rajiv Gandhi excellence award aur International medical excellence award prapt Ho chuke hain Vahi Thailand ke Deputy Prime Minister unko yah award Diya Hain. and International Award  Asia Pacific award mil chuke hain भोपाल में आयोजित इस कार्यक्रम में ब्यूटीशियन और स्पा ऑनर्स और अदर डिस्ट्रिक्ट के आर्गेनाईजेशन मिस्टर गौरव जिनका की अथर्व ब्यूटी सेंटर भोपाल के बैरागढ़ में चल रहा है उनका सहयोग जहां मिला है वही श्रीमती ममता मलिक कृष्णा ब्यूटी  Palace ग्वालियर का भी योगदान विशेष रूप से रहा हैं श्रीमती ममता  मलिक मैसर्स कृष्णा ब्यूटी पैलेस ग्वालियर ने बताया कि हमारी यह कार्यशाला ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिलाओं और ब्यूटी उत्पादों का उपयोग करने वाली महिलाओं के लिए विशेषकर है इस कार्यक्रम में डेमो के रूप में सुंदर प्रसाधन इस्तेमाल करने वाली लड़कियों और महिलाओं को फेशियल और हेयर उत्पादों का उपयोग करके बताया गया और उनसे राय ली गई क्या इन उत्पादों से आपको कोई जलन तकलीफ या किसी तरीके की और समस्या हो रही है क्या क्योंकि जिन उत्पादों को डॉक्टर नरेश अरोड़ा जी ने यहां लॉन्च किया है उनके इस्तेमाल के साथ साथ उनके पड़ने वाले प्रभाव को भी महिलाओं को सामने बताया गया क्योंकि डॉ अरोरा के सारे उत्पादन प्राकृतिक रूप से बने हुए जिसका त्वचा और बालों पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता है प्राकृतिक वस्तुओं का इस्तेमाल करने से शरीर पर कोई नुकसान नहीं होता है जबकि केमिकल वाले उत्पादन से त्वचा सहित शरीर के अन्य भागों पर भी असर पड़ता है डॉक्टर अरोड़ा के उत्पादन शुद्ध प्राकृतिक वस्तुओं से बने हुए हैं इसलिए आज की यह कार्यशाला महिलाओं को प्रकृति के प्रति जागरूक और अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए यहां रखी गई थी इस कार्यक्रम में 100 से अधिक महिलाओं और लड़कियों ने भाग लिया और डॉ अरोरा के उत्पादन को और  aromatherapy के बारे में समझा और जाना।


Comments

Popular posts from this blog

रेत ट्रक ओनर्स एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्रीमती कलाबाई श्याम आनंद ने अपने नाम के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की, कला और कलाकार और कृतित्व को नाम के अनुरूप स्थापित किया

भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद किया और समाज सुधार न्याय व्यवस्था को उनकी देन बताया