सिजलिंग पब्लिक स्कूल का रंगारंग कार्यक्रम रविंद्र भवन में हुआ- श्रीमती नूरीन अरशद एवँ जनाब इकबाल अरशद
राजधानी भोपाल के रवींद्र भवन में सीजलिंग पब्लिक स्कूल का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुआ इस कार्यक्रम के आयोजक डायरेक्टर अरशद इकबाल एवं इस स्कूल की प्रिंसिपल नूरिन अरशद ने बताया कि आज के कार्यक्रम का जो एनुअल फंक्शन है इसमें छोटे-छोटे बच्चों द्वारा रंगारग पर्यावरण एवं देशभक्ति की थीम पर प्रस्तुतियां दी इन नन्हे नन्हे बच्चों ने दर्शकों का मन मोह लिया वही इन बच्चों के अभिभावकों ने भी इस कार्यक्रम का आनंद उठाया उन्होंने आगे बताया कि हमारा स्कूल का उद्देश्य बच्चों को संस्कारित ईमानदार एवं स्वस्थ बनाना है जिससे स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके हमारे स्कूल में वह सारी फैसिलिटी हम दें ते है जो बच्चों को दी जाना चाहिए हमारा स्कूल बच्चों के हर तरीके से देखभाल करता है और वही गरीब बच्चों का भी हम पूर्ण सहयोग करते हैं उनके अभिभावकों के निवेदन पर हम बच्चों को स्कूल में भर्ती करते हैं और फीस किताब और जो भी उनको स्कूल की जरूरत है उसको पूरा करने की हम कोशिश करते हैं श्रीमती नूरिन ने आगे बताया कि आज के इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग की वरिष्ठ अधिकारी श्रीमती रश्मि शम्मी और सागर पब्लिक स्कूल की हेड विशेष रूप से उपस्थिति थी हमारा स्कूल अभी पांचवी तक था लेकिन अब इसे आगे आठवीं तक बढ़ाने जा रहे हैं इस अवसर पर स्कूल के ऑफिस अकाउंटेंट रघुराज सिंह ठाकुर ने भी कार्यक्रम संपन्न कराने में सहयोग किया।
Comments
Post a Comment