श्री वाघमारे को संत रविदास कल्याण फाउंडेशन का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया
राजधानी भोपाल के दलित की आवाज के पत्रकार श्री वाघमारे को संत रविदास कल्याण फाउंडेशन ने अपना मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री नंद महर ने बताया कि श्री वाघमारे को दलित उत्थान के किए गए कार्यों के उपलक्ष में फाउंडेशन का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है उन्होंने श्री भाग मारे से कहा कि हमने
आपको जानकार प्रसन्नता होगी कि समाज में आपकी ऊर्जा एवं सक्रियता को देखते हुये समाज की अनुशंसा पर आपको 'सद्गुरू संत रविदास कल्याण फाउण्डेशन भारतÓ का प्रदेश मीडिया प्रभारी भोपाल, नियुक्त किया जाता है।
आशा है आप संत रविदास समाज की मूलजाति चमार एवं उनकी उपजाति अहिरवार,जाटव,दोहरे, जांगड़ा, बेरवा, सूर्यवंशी, रैगर, जीनगर, रैदास, रविदास, चौकल्या, मलैया, मोची, नोन्या, सिलावट, रामनोभी, मेघवाल, चौधरी, रामनामी,सतनामी,साकेत एवं अन्य इन समस्त संत शिरोमणि गुरू रविदास जी के अनुयायियों को एक मंच पर लाने एवं इनके आपसी भाईचारा बढ़ सके, इस मूल उद्देश्य से ऊर्जा के साथ काम करने हेतु समाज की विचारधारा के अनुरूप सक्रियता से काम करते हुये समाज में व्याप्त कुरूतियों को समाप्त करने व संत रविदास एवं डॉ. बी. आर. अम्बेडकर के अनुयायी समाज को नई ऊर्जा प्रदान करने में सहयोग प्रदान करेंगे एवं हमारे समस्त महापुरूषों के बताये हुये मार्गदर्शन पर चलते हुये समाज के लिये कार्य करेंगे। श्री वाघमारे की नियुक्ति पर मूल पत्रका वेलफेयर संघ के अध्यक्ष श्री जीी की भर्ती श्री नेतराम पटेल श्री सुशील मिश्रा श्री मनोोज शर्मा श्री विजय काटकर और श्री शिवम दुबे ने प्रतिनियुक्ति पर उन्हें बधाई दी वही संत रविदास फाउंडेशन के पदाधिकारी गणों ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी जिनमें
महेश नंदमेहर राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजकुमार नंदमेहर राष्ट्रीय संयोजक, रामदास मण्डराई राष्ट्रीय चुनाव आयुक्त, एड. महेश जाटव, एड कैलाश मण्डराई, एड् कैलाश भारती राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार आदि हैं।
Comments
Post a Comment