शिवसेना ने भोपाल में दिल्ली में मृत हेड कांस्टेबल रतनलाल को दी श्रद्धांजलि रतन लाल के परिवार को मुआवजेऔर नौकरी देने की मांग
आज 25।02।20 को शाम 06 बजे प्रभात चौराहे पर दिल्ली में CAA मामले समर्थकों और विरोधियों के बीच हुए दंगे में दगाइयो द्वारा पुलिस अधिकारियों को सरेआम गोली मारी गई,जिसमे हेड कांस्टेवल श्री रतन लाल के ऊपर शाहरुख नाम के व्यक्ति द्वारा 8 राउंड फायर कर हत्या कर दी गई।शिवसेना जिला अध्यक्ष कुलदीप तिवारी ने बताया कि जिसके विरोध में शाहीद रतन लाल जी को को श्रद्दांजलि दीऔर उनके परिवार के किसी ब्यक्ति को सरकारी नौकरी और 20 से 25 लाख का मुआबजा देने की मांग दिल्ली और केंद्र सरकार से की।श्री तिवारी ने कंहा है कि जब DCP अमित शर्मा जी भी घायल है।जब पुलिस कर्मी सुरक्षित नही है जिनके कारण आम लोग सुरक्षित है आज उन्ही पर हमला हो रहा है,यदि पुलिस कर्मी एक्सन लेंगे तो कल के पुलिस कर्मियो को बदनाम किया जाएगा कि आम आदमी पर लाठी चार्ज की।शिवसेना मांग करती है कि सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन का भी पालन नही हो रहा,सुप्रीम कोर्ट के अनुसार सार्बजनिक स्थलों पर लंबे समय तक कोई भी आंदोलनकारी धरना नही दे सकते।CAA विरोधियों में ऐसे लोग भी शामिल है जिनको सी ए ए का फूल फाम तक नही पता? शिवसेना ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि आज की राजनीति स्वार्थ के कारण यह सब हो रहा है नेता आम जन को उकसाने वाले बयान दे रहे है।भड़काऊ बयान देने वालो के खिलाफ भी कार्यवाही की जानी चाहिए।शाहीन वाग को खाली कराकर प्रदर्शन कारियो को दूसरी जगह शिफ्ट करा देना चाहिए जिससे आम जन को भी मुसीबत का सामना न करना पड़े।कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष कुलदीप तिवारी, संभाग अध्यक्ष शैलेन्द्र रैकवार,महिला युवा सेना जिला अध्यक्ष रोशनी तिवारी,जिला अध्यक्ष महिला संगीत साहू,जिला उपाध्यक्ष दर्शन सिसोदिया,जिला सचिव कोमल मीना,भेल अध्यक्ष अभिषेक सिन्हा,जिला उपाध्यक्ष किरण सिसोदिया,सौरभ तिवारी,अमित दुबे,नीरज पुरोहित,टिंकू रैकवार,अमान, छोटू,रोहित तिवारी,अमित सहित अन्य शिवसैनिक उपस्थित हुए।
Comments
Post a Comment