शिव साई सेवा समिति द्वारा भव्य शिव बारात का आयोजन अवधपुरी तिराहा के शिव शक्ति शनि धाम मंदिर पर किया गया -श्री राजेश्वर सिंह

  भोपाल के अवधपुरी शिव शक्ति शनि धाम मंदिर अवधपुरी तिराहा पर शिव बारात का आयोजन किया गया शिवरात्रि के पर्व पर विशाल प्रसाद वितरण शिव साईं सेवा समिति द्वारा किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोविंदपुरा विधायक श्रीमती कृष्णा गौर विशेष रूप से उपस्थित रही  उन्होंने शिव बारात को  शुरू करा कर  अपनी श्रद्धा व्यक्त  बाबा शिव के दरबार में की यह शिव बारात अवधपुरी में चारों तरफ निकाली गई और शिव शक्ति शनि धाम  मंदिर से शुरू हुई यह शिव बारात पूरे अवधपुरी क्षेत्र में घूमते हुए इसका समापन शनि धाम मंदिर पर हुआ इस कार्यक्रम के आयोजक विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रभारी श्री राजेश्वर सिंह ने बताया कि आज का यह शिव बारात कार्यक्रम क्षेत्र की जनता एवं विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के समर्थन और सहयोग से हुआ इस कार्यक्रम में विशेष रूप से श्री विनोद सिंह हरिओम शर्मा कमल पिपरिया सहित बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वही मंडल अध्यक्ष किशन बंजारे ने बताया कि आज का यह दो दिवसीय कार्यक्रम 20 फरवरी 2020 को शिव बारात का किया गया वहीं कल 21 फरवरी 2020 को विशाल प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है जिसमें सभी क्षेत्र वासियों से अपील है कि वह शिव बाबा का प्रसाद अवधपुरी तिराहे पर शिवशक्ति शनि धाम मंदिर पर उपस्थित होकर ग्रहण करें। बारात के दौरान  शिव गाने भूत पिशाच बने कार्यकर्ता और शिव और मां शक्ति बने हुए रथ पर सवार थे ढोल धमाकों और बाजों के साथ शिव की यह निराली बारात  बारात में क्षेत्र में एक अलग ही धार्मिक माहौल को जहां निर्मित किया वहीं इस कार्यक्रम के आयोजक श्री राजेश्वर सिंह ने अखाड़े के करतब गानों के साथ बारात के दौरान अस्त्रों का संचालन भी किया और अखाड़ा के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न तरीके अस्त्रों को चलाकर पूरे क्षेत्र में प्रदर्शन भी किया शिव बारात का यह आयोजन अपने आप में एक हिंदुत्व की पहचान बना वही क्षेत्रीय लोगों में हिंदुत्व के प्रति जागरूकता भी दिखाई दी सभी क्षेत्रवासियों ने इसका जहां पूर्ण आनंद लिया वही शिव बारात में शामिल श्रद्धालुओं ने शिव बाबा  के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। इस कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालु उपस्थित हुए।


Comments

Popular posts from this blog

रेत ट्रक ओनर्स एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्रीमती कलाबाई श्याम आनंद ने अपने नाम के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की, कला और कलाकार और कृतित्व को नाम के अनुरूप स्थापित किया

भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद किया और समाज सुधार न्याय व्यवस्था को उनकी देन बताया