संस्कृति और परंपरा को जो जिंदा रखता है वह समाज विकास की राह पर अग्रसर होती है मुख्यमंत्री कमलनाथ
राजधानी भोपाल में मध्य प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन पटेल कॉलेज आफ इंस्टीट्यूट रातीबड़ पर संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कहा कि कुर्मी समाज का योगदान बहुत है इस समाज ने पूरे देश में कृषि कार्य कर जहां अन्न का उत्पादन किया वही इन्होंने अपनी संस्कृति और परंपरा को सदियों से अभी तक जीवित रखा हुआ है सिर्फ डर इस बात का है कि पहले में और अब बहुत परिवर्तन आ गया है पहले के समय में लोग शिक्षित ज्यादा नहीं थे लेकिन आज के बच्चे टेक्निकल शिक्षा को ग्रहण कर चुके हैं और भविष्य में भी करेंगे क्योंकि कृषि एक
ऐसा कार्य है जिसमें मेहनत बहुत लगती है तो उन्हें अपनी इस पहचान को संभाल कर रखना होगा और बच्चों को टेक्निकल शिक्षा के साथ ही कृषि आधुनिक पद्धति से करने के लिए उन्हें मजबूत करना होगा जिससे बच्चे किसी को छोड़कर सरकारी नौकरियों या अन्य कार्य में लग जाएंगे तो फिर कृषि कौन करेगा क्योंकि हमारा देश कृषि प्रधान देश है 70% आबादी कृषि पर आधारित है जब कि आपकी समाज पूरे देश में 80% खेती किसानी पर अपना ध्यान देती है किसी भी देश और समाज की ताकत उसकी संस्कृति और परंपरा होती है वह कुर्मी समाज में है जो अपनी परंपरा को देश के इस कोने से उस कोने तक विभिनता होते हुए भी आज भी बरकरार रखे हुए क्योंकि सोवियत संघ के पास {रूस} संस्कृति और परंपरा की ताकत नहीं थी इसलिए उसके कई टुकड़े हो गए लेकिन हमारा देश विविधताओं से भरा हुआ है इसके बावजूद हमारी संस्कृति और परंपरा हमको आज भी जिंदा रखे हुए । संस्कृति और परंपरा की इस विरासत को
आपकी समाज को भविष्य में भी बरकरार रखना होगा । वहीं उन्होंने कुर्मी समाज द्वारा राजधानी भोपाल में भवन बनाने के लिए जो जमीन मांगी है उसके बारे में उन्होंने कहा कि मैं घोषणा से पेट नहीं भरता मैं उसे क्रियान्वित करता हूं आपकी जो मांग है वह शीघ्र पूरी की जाएगी इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि कमलनाथ जी से कुछ कहने की जरूरत नहीं है वह हमारी समाज का बहुत ख्याल रखते हैं उनके स्टाफ में भी पूर्व से और अभी तक हमारे समाज के लोग उनका कार्य देख रहे हैं जिसमें राम सिया पटेल बृजेश पटेल और उन्होंने अभी-अभी श्री गौरव पटेल को ऑपरेटिव बैंक का अध्यक्ष भी बनवाया है इसी के साथ मुझे भी अपनी कैबिनेट में ग्रामीण और पंचायत मंत्री का बनाया हुआ है जिसका कार्य मैं उनके सहयोग से बखूबी निभा रहा हूं उन्होंने आगे कहा कि समाज का यहां राजधानी में कोई भवन नहीं है इसलिए हमारी समाज पूर्ण मन से कोई बड़ा आयोजन नहीं कर पाती है लेकिन माननीय मुख्यमंत्री महोदय से मुझे पूरी अपेक्षा है कि वह हमारी समाज के लिए भोपाल में जो जमीन का पहले से मामला चल रहा है उसको वह शीघ्र आवंटित कर देंगे क्योंकि पूर्व से चल रही यह कार्रवाई तथाकथित लोगों की वजह से डिनाइड हो चुकी थी लेकिन अब मुझे पूरी आशा है कि समाज को अपना भवन बनाने के लिए मुख्यमंत्री महोदय यह एकमात्र मांग शीघ्र पूर्ण करेंगे इस अवसर पर लगभग 400 युवक-युवतियों ने मंच पर खड़े होकर अपना परिचय दिया इस कार्यक्रम के आयोजक मध्य प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रांतीय अध्यक्ष रामखेलावन पटेल प्रांतीय महासचिव जीएल पटेल कोषाध्यक्ष राधेश्याम पटेल प्रांतीय महिला अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ममता s पटेल प्रांतीय युवा अध्यक्ष अरुण कुमार पटेल सहित बेगमगंज के पूर्व मंडी अध्यक्ष कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री देवेंद्र पटेल और विशिष्ट अतिथियों में डॉक्टर वीएस निरंजन राष्ट्रीय महासचिव श्री बी पी पटेल ट्रस्ट अध्यक्ष श्री प्रेम नारायण सिंगरौले जिला अध्यक्ष भोपाल देश के विभिन्न प्रांतों के सामाजिक बंधु आदि विशेष रूप से उपस्थित थे वही इस अवसर पर कुर्मी क्षत्रिय समाज के पदाधिकारियों और व्यक्तियों ने समाज से दहेज प्रथा खर्चीली शादियां नशा मुक्ति और पर्दा प्रथा और मृत्यु भोज जैसी कृतियों को समाप्त करने का संकल्प लिया । कार्यक्रम के अंत में मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की चांसलर सुश्री प्रीति पटेल ने मुख्यमंत्री सहित सभी का आभार व्यक्त किया । उल्लेखनीय है कि कुर्मी क्षत्रिय समाज मध्यप्रदेश में लगभग 14 से 15% हिस्सेदारी है वहीं 24 राज्यों में कुर्मी समाज की लगभग 28 करोड़ जनसंख्या बाहुबल है। इस समाज की प्रमुख पहचान छत्रपति शिवाजी महाराज एवं सरदार पटेल और भी कई प्रसिद्ध हस्तियां हैं।
Comments
Post a Comment