समाज और प्रदेश का गौरव बढ़ाती 122 गोल्ड मेडल जीतने वाली मिनल खान
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बच्ची मीनल खान इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है यह बच्ची एक वक्त ऐसा था कि उसके शरीर में खून की कमी थी यानी कि वह कुपोषित थी लेकिन समाजसेवी अब्दुल मन्नान की मदद से इस बच्ची का इलाज चला और वह आज मध्य प्रदेश की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के एंबेसडर बनी हुई है मिनाल खान ने अभी तक 122 गोल्ड मेडल जीत चुकी है और प्रदेश का गौरव बढ़ा रही है देश और प्रदेश में बच्चियों के साथ जो गलत कार्य किए जा रहे हैं वह शर्मसार करने वाले हैं लेकिन इस बच्ची की हौसले को आप नजरअंदाज नहीं कर सकते देश की एक हवा दूसरी ओर और एक हवा दूसरी ओर चल रही है इसके बावजूद मीनल खान ने अपनी एक अलग पहचान प्रदेश और देश में बनाई है मिनल खान का कहना है कि एक बच्ची चाहे तो एक परिवार नहीं एक समाज को सुधारने का काम कर सकती है आज के माहौल को देखते हुए बड़ी जटिलताएं जहां है वही एक अच्छे माहौल की जरूरत प्रदेश और देश की बच्चियों के लिए है जिस पर सरकार और समाज को ध्यान देना चाहिए परिवार के माहौल को भी लोगों को संस्कारित बनाना चाहिए मिनल खान की मां शबनम खान अपनी बच्ची की पूर्व की समस्याओं को बयां करते हुए अपनी आंखों मैं आंसू ले आती हैं वही उनको अपनी बेटी मिनाल खान पर गर्व होता है अनायास ही उनके खुशी के आंसू छलक पड़ते हैं इस बच्ची की हौसला अफजाई करते हुए कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए हैं समाज के लिए आज प्रेरणा बनी हुई मिनल खान प्रदेश का नाम पूरे विश्व में कर रही हैं प्रदेश और देश के अन्य परिवार की बच्चियों को भी मिनल खान से सबक लेना चाहिए और उनके अभिभावकों को अपने बच्चों को सम्मान के साथ जीना सिखाना चाहिए अधिकतर देखा जा रहा है कि अभिभावक अपनी बच्चियों को ग्लैमरस जिंदगी जहां दे रहे हैं वहीं फैशन के नाम पर नग्नता को प्रदर्शित किया जा रहा है लेकिन मीनल खान का उदाहरण सभी कौम और संप्रदाय के लिए गौरवान्वित करने वाला है समाज के अन्य अभिभावकों को भी अपनी बच्चियों को सु संस्कारित करना चाहिए अगर वह सुसंस्कृत होंगी तो अच्छे समाज का निर्माण होगा।
Comments
Post a Comment