सलमान और जैकलीन फर्नांडिस मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया आइफा अवॉर्ड तारीखों की घोषणा
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आईफा अवार्ड कार्यक्रम की घोषणा हुई इस कार्यक्रम में फिल्मी सितारे श्री सलमान खान एवं जैकलीन फर्नांडिस स्थानीय मिंटो हाल में शामिल हुए इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने साथ मिलकर मंच से आईफा अवार्ड कार्यक्रम की घोषणा की यह कार्यक्रम इंदौर के डेलीकॉलेज में दिनांक 27 से 29 मार्च को आयोजित किया जाएगा इस अवसर पर श्री सलमान ने कहा कि मध्य प्रदेश से मेरी 5 पीढ़ियां से यादें जुड़ी हुई हैं और मेरा जन्म भी इंदौर में ही हुआ है इस दौरान मारुति ईडी नेक्सा प्रतिनिधि श्री शशांक श्रीवास्तव ने पहला टिकट मुख्यमंत्री कमलनाथ को ₹10000 में दिया जब सलमान से टिकट खरीदने को कहा गया तो उन्होंने कहा कि मेरा परिवार खानदान बहुत बड़ा है यदि मैं टिकट खरीद लूंगा तो मैं तो कंगाल हो जाऊंगा और मुझे जो कमाई होगी वह यही छोड़कर जाना पड़ेगा दूसरी ओर श्री सलमान खान को उनके बचपन की यादों की एक एल्बम भेंट की गई जिसे देख कर वह पुरानी यादों में खो गए और भावुक हुए अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में फिल्मी दुनिया को पूरी तवज्जो और सुरक्षा और संरक्षण दिया जाएगा जिससे हमारे प्रदेश की आमदनी बढ़ेगी और रोजगार आएगा। बताया जाता है कि इस आईफा अवार्ड कार्यक्रम पर लगभग ₹300000000 खर्च होंगे वही एक चर्चा यह भी है कि 700 करोड़ का बजट फिल्मी आयोजनों कार्यक्रमों के लिए रखे गए हैं जिससे सरकार को लगभग 7000 करोड़ की राजस्व की प्राप्ति हो सकती है अब देखना यह है कि मुंबई से बॉलीवुड उठकर भोपाल कब अपना स्थान बनाता है क्योंकि फिल्म उद्योग जगत मुंबई में जिस तरह से पिछले वर्षों में समस्या ग्रस्त रहा है जहां पर नकली फिल्मी डॉन की अपेक्षा असली डॉन संगठनों ने फिल्म उद्योगों की अंधी कमाई की वजह से अड़ी बाजी और फिल्मी निर्माताओं की हत्याएं तक जहां कर दी है वही फिल्म उद्योग पर हमेशा संकट गहराता रहा है आगे भोपाल में क्या होता है यह देखना अभी बाकी है?
Comments
Post a Comment