रानू एजुकेशन सोसाइटी का कवि सम्मेलन संपन्न कविता पाठ से श्रोता हुए मंत्रमुग्ध

रानू एजुकेशन सोसाइटी द्वारा दिनांक ०९.०२.२०२० को काव्य सम्मलेन का आयोजन किया गया क्रायक्रम में डॉक्टर नीलकमल कपूर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रही कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर राहुल देशमुख ने की . कार्यक्रम में प्रदेश के जाने माने कवियों ने अपनी रचनाओं का व्याख्यान किया भोपाल के मशहूर  कवि दिनेश प्रभात , धर्मेंद्र सोलंकी,  ममता वाजपेयी , ज़फर इक़बाल , चित्रांश खरे , दिनकर पाठक , पंकज  पराग एवं महेश अग्रवाल  विशेष  रूप से शामिल हो कर अपनी रचनाओं का पाठ कर श्रोताओं को मंत्र मुग्धा किया. रानू एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष श्री संजीव संगरिया जी ने बताया की संस्था इस क्रायक्रम का आयोजन पिछले ३ वर्षों से निरंतर करती चली आ रही है  मध्यप्रदेश शासन  के संस्कृति विभाग के वित्तीय सहायता से कर रहा है। इस अवसर पर कार्यक्रम में पधारेंें कवियो और श्रोताओंका श्री संजीव  संगरिया ने  आभार व्यक्त किया ।


Comments

Popular posts from this blog

रेत ट्रक ओनर्स एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्रीमती कलाबाई श्याम आनंद ने अपने नाम के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की, कला और कलाकार और कृतित्व को नाम के अनुरूप स्थापित किया

भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद किया और समाज सुधार न्याय व्यवस्था को उनकी देन बताया