पेटल्स प्रे स्कूल का नवरस पर आधारित कार्यक्रम संपन्न श्री अविनाश चौहान
राजधानी भोपाल के रवींद्र भवन में पेटल्स प्री स्कूल का नवरस पर आधारित एनुअल कंसर्ट संपन्न हुआ इस कार्यक्रम के आयोजक श्री अविनाश चौहान वाइस प्रेसिडेंट इनलाइटनमेंट इंस्टिट्यूट प्राइवेट लिमिटेड ने बताया कि हमारा स्कूल एक सर्टिफाइड अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्कूल है जिसकी देश में कई ब्रांच हैं भोपाल में हमारी लगभग 6:शाखाएं हैं जिनमें चुना भट्टी अयोध्या बाईपास रोड अरेरा कॉलोनी दानिश कुंज होशंगाबाद रोड मिनाल रेसीडेंसी इस तरह से मध्य प्रदेश में लगभग 11 ब्रांचेस हैं जिनकी अभी हम और शाखाएं लोगों से अनुबंध कर बढ़ा रहे हैं हमारा उद्देश्य छोटे-छोटे बच्चों को बेहतरीन सामाजिक संस्कारवान संस्कार दिए जाने का हमारा लक्ष्य है वहीं उन्हें एक बेहतरीन शिक्षा का माहौल मिल सके ऐसा भी हमारा प्रयास है जो आप देख सकते हैं जब बच्चों की मजबूत और अच्छी न्यू होगी तभी वह देश के एक अच्छे और सच्चे नागरिक बन सकेंगे आज के इस कार्यक्रम में बच्चों ने नवरस पर आधारित अपनी प्रस्तुतियां जहां दी वहीं अभिभावकों के लिए भी विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए मध्य प्रदेश जिन भी लोगों को हमारे petals enlightment preschool स्कूल से जुड़ना है उन्हें उत्तम व्यवस्था के साथ सहयोग किया जाएगा और उन्हें डेवलप किया जाएगा जिन्हें भी हमारे संस्थान से जुड़ना है वह www.petalspre school.com साइट पर जाकर हमसे संपर्क कर सकते हैं तथा अपना और हमारी संस्थान का सहयोग कर सकते हैं
Comments
Post a Comment