मनुष्य मनुष्य के काम नहीं आया तो उसका मनुष्य होना व्यर्थ है - धर्मगुरु
हमारा नारा भाईचारा की तीसरे रविवार की बैठक शहर भोपाल से 180 km दूर मुंगावली तहसील में पूर्व पुलिस अधीक्षक स्वर्गीय जनाब क़ाज़ी अब्दुल खालिक अंसारी के सनटॉप कॉन्वेंट हाई स्कूल मुंगावली जिला अशोकनगर के परिसर में संपन्न हुई। इस मीटिंग की अध्यक्षता हमारा नारा भाईचारा के प्रदेश अध्यक्ष जनाब अब्दुल करीम अंसारी एडवोकेट ने की।
भोपाल से तशरीफ लाए हमारा नारा भाईचारा के प्रचारक जनाब प्रो. शारिक साहब, हमारा नारा भाईचारा की महिला शक्ति प्रकोष्ठ से बाजी बद्रुनीसा, इस कार्यक्रम में मुंगावली से शामिल होने वालों में से ईसाई समाज से तरा सदन स्कूल अशोकनगर के वरिष्ठ सिस्टर गीता, सिस्टर अल्फी और फादर क्रिस्टो जोसेफ शामिल हुए और श्री श्रील नरेश प्रिंसिल boys Higher secondary school प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सनटॉप कॉन्वेंट हाई स्कूल के प्रिंसिपल श्री ओ.पी खड्डर, मुस्लिम समाज से श्री कारी ज़ाकिर साहब, सिख समाज से श्री परमवीर सिंह मुख्य रूप से उपस्थित हुएराष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और सभी अतिथियों ने अपने - अपने वक्तव्य से सभी साथियों का दिल जीत लिया।
हमारा नारा भाईचारा मिशन पर रोशनी डालते हुए प्रो. शारिक साहब ने हमारा नारा भाईचार के संबंध में विस्तृत जानकारियां दी ।
हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सब है भाई भाई ।
इसी समय तरह सभी धर्म गुरुओं ने अपने-अपने धर्म के संबंध में यही बताया कि भाईचारा और दूसरों को खाना खिला मानवता सबसे बड़ा धर्म है
सभी धर्मगुरुओं ने यह बताया कि मनुष्य मनुष्य के काम नहीं आया तो उसका मनुष्य होना व्यर्थ है ।
कार्यक्रम के अंत में मानव संखला बनाकर हमारा नारा भाईचारा हिंदुस्तान जिंदाबाद वंदे मातरम भारत माता की जय बोलकर सभा का समापन किया।
Comments
Post a Comment