मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के अध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने राज्य शिक्षा केंद्र पर लगाए गंभीर आरोप
मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मध्य प्रदेश का राज्य शिक्षा केंद्र अपने मनमाने ढंग से शिक्षा विभाग को चलाने में लगा हुआ है सरकार द्वारा शासकीय स्कूलों की शिक्षा समाप्त करने का षड्यंत्र जहां रचा जा रहा है वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की भावनाओं एवं वचन पत्र के विपरीत शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने में राज्य शिक्षा केंद्र पूरे वर्ष शिक्षकों को पढ़ाने नहीं दे रहा एवं छात्रों को पढ़ने नहीं दिया कोर्स पूरा नहीं हुआ नित्य नए प्रयोग कार्यक्रम टेस्ट प्रशिक्षण रैलियों बीएलओ कार्य मीटिंग आदि के कार्यों में शिक्षकों को व्यस्त करने संबंधी आदेश जहां दिए हैं उससे मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस ने समय पर समय समय पर मुख्यमंत्री स्कूल शिक्षा मंत्री एवं विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर बताया लेकिन इसके बाद भी शिक्षकों को केवल अध्यापन कार्य करने दिया विषय मान से शिक्षकों की पूर्ति की जांच के समय किए जाने किंतु कोई भी सुनवाई मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा नहीं की जा रही है जिससे परीक्षा परिणाम खराब होने पर शिक्षकों को दंडित करने अवकाश के दिनों में कोई पूरा कार्य न करने स्कूल के छात्रों को रोक कर पढ़ाई करने जैसे तुगलकी आदेश देकर शिक्षकों एवं छात्रों में एवं तनाव का वातावरण निर्माण किया जा रहा है जिसका हमारा संगठन पुरजोर विरोध करता है प्रेस वार्ता के दौरान क्रांति कार्यकारी अध्यक्ष रामनरेश त्रिपाठी ने आगे बताया कि राज्य शिक्षा केंद्र ने निजी स्कूलों को बढ़ावा देने के लिए पांचवी आठवीं बोर्ड सहित अन्य परीक्षाओं से निजी विद्यालयों को मुक्त रखा है 25% छात्रों को निजी विद्यालय में भेजने का दबाव बनाया जा रहा है तथा शासकीय स्कूलों के आसपास नियमों के विपरीत निजी साला खोलने की अनुमति दी जा रही है रूप छात्र एवं अभिभावक निजी स्कूलों में जाने के लिए आकर्षित हैं और मजबूर हैं क्योंकि पूरे वर्ष शिक्षकों को पढ़ाने नहीं दिया गया है छात्रों को पढ़ने नहीं दिया गया कोर्स पूरा नहीं हुआ है इसका दोष राज्य शिक्षा केंद्र की नीतियों और आदेश हो जाता है प्रदेश में 50000 शिक्षकों की कमी 20000 शिक्षकों में 50000 गणित विज्ञान अंग्रेजी विषय के शिक्षक अनेक वर्षों से ए सी बी एस ई बी आर सी ए पी सी डी पी सी के पदों पर एवं राज्य शिक्षा केंद्र में सैकड़ों की संख्या में व्याख्याता राज्य शिक्षा केंद्र जिला शिक्षा केंद्र में पदस्थ किए गए हैं संगठनों को तत्काल समाप्त करने की मांग भी करता है मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के अध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने आगे बताया कि शासकीय विद्यालयों को समाप्त करने एवं निजी विद्यालयों को बढ़ावा देने के संयंत्र में राज्य शिक्षा केंद्र के अधिकारी जहां शामिल हैं वहीं शिक्षकों को बदनाम करने एवं छात्रों को पढ़ाई से वंचित करने की जांच करवाने की मांग शासन से की गई है उन्होंने आगे बताया कि शासकीय विद्यालयों में केवल अध्यापन सुनिश्चित करने संबंधी निर्णय लेने की लेने की सरकार कृपा करें उक्त मांगों को लेकर मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस दिनांक 26 फरवरी 2020 को राज्य शिक्षा केंद्र के सामने धरना प्रदर्शन करने जा रही है इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में संगठन के कर्मचारी श्री एन डी वैष्णव प्रदेश सचिव श्री नागेश पांडे प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्रीमती अनीता सारस्वत प्रदेश संगठन सचिव श्रीमती अलका शर्मा प्रदेश संगठन सचिव श्रीमती क्षमा दुबे संभागीय अध्यक्ष श्री गिरीश दहायत भोपाल जिले के अध्यक्ष श्री सुभाष सक्सेना महिला प्रकोष्ठ जिला भोपाल की अध्यक्ष श्रीमती रेखा सिंह परिहार इत्यादि अनेक प्रांतीय संभागी जिला तहसील ब्लॉक के पदाधिकारी उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment