मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन कर्मचारी संघ के 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी के संग बैठक लीलाधर अहिरवार के नेतृत्व में
आज मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अधिकारी /कर्मचारी संघ के 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन भोपाल से गुलदस्ता भेंट कर मुलाकात की गई। सी ई ओ मैडम ने 3 प्रतिशत व 5% डीए बढ़ाने तथा समूह प्रेरक का पदनाम परिवर्तन के साथ ही राज्य स्तर के कर्मचारी/ अधिकारियों का सम्मेलन आयोजन करने के संबंध में बिस्तार से चर्चा की गई। सीओ मैडम द्वारा बहुत ही सकारात्मक ढंग से सभी से चर्चा की। उन्होंने पदनाम परिवर्तन, 8 प्रतिशत वेतन ब्रद्धी हेतु सहमति जताई। साथ ही मैडम द्वारा वेतन विसंगति पर विस्तार से चर्चा कर यह समझने की कोशिश की गई जी इन कमियों को दूर किस प्रकार से किया जा सकता है । मैडम द्वारा सभी से अपेक्षा व्यक्त की गई है कि मध्यप्रदेश में विभाग की स्थिति बहुत अच्छी करना है इसलिए सभी लोग मिलकर मिशन की प्रगति बढ़ाकर अच्छा कार्य करें। संगठन की कार्य प्रणाली को भी पूछकर समझने के बाद प्रसन्नता जाहिर की गई।इसके बाद माननीय मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्री कमलेश्वर पटेल जी से मुलाकात की जिसपर उन्होंने राज्य स्तर पर सम्मेलन के सम्बंध में चर्चा की गई इस दौरान संघ के प्रदेशाध्यक्ष लीलाधर अहिरवार,मार्गदर्शक मनीष सिंह पवार भोपाल जिला अध्यक्ष शहाना खान ,रायसेन जिला अध्यक्ष सुधीर सोनी,विदिशा जिला अध्यक्ष सूरज साहू, भरत रोहिल्ला, संदीप शर्मा गुना जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र श्रीवास्तव, अशोकनगर जिला अध्यक्ष प्रमोद राय, दतिया जिला अध्यक्ष, नीराजकान्त उपाध्याय, मंडला जिला अध्यक्ष सुश्री सलमा बेगम,नरसिंहपुर से कमलेश पटेल जी अमरपाल जी,रायसेन से जितेंद्र चतुर्वेदी भिंड से संजय शर्मा आदि शामिल रहे ।
Comments
Post a Comment