मध्य प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन कर्मचारी अधिकारियों के संघ की बैठक हुई
मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन कर्मचारी / अधिकारी संघ विदिशा की बैठक जिला मार्गदर्शक मंडल के निर्देश से 15 फरवरी 2019 को गंज बासौदा के बासौदा स्थित मदनलाल पार्क में संघ के जिलाध्यक्ष सूरज साहू की अध्यक्षता में मासिक बैठक का आयोजन किया गया । संघ के संचालन हेतु सदस्यों से सदस्यता राशि का प्रतिमाह का निर्धारण ₹100 प्रतिमाह तथा ₹500 वार्षिक लिए जाने का निर्णय लिया गया बैठक में अनुपस्थित सदस्यों को आने के लिए प्रेरित करने की चर्चा की गई । संगठन की गतिविधियों के संचालन के लिए संघ का खाता खोलने की चर्चा की गई एवं नियमितीकरण के विषय पर बातचीत कर प्रदेश स्तर पर गतिविधियां जैसे ज्ञापन देना, धरना प्रदर्शन करना इत्यादि का निर्णय लिया । संविदा से नियमितीकरण हेतु एकमात्र मांग रखने का निर्णय लिया। प्रदेश सरकार द्वारा हर बार आश्वासन के बाद अभी तक संविदा नियमितीकरण की दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई । जबकि सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन मुख्य रूप से संविदा के भरोसे ही प्रदेश में किया जा रहा है। प्रदेश के सभी लक्ष्यों को संविदा वर्ग से पूरा कराते हुए काम लिया जा रहा है और उनकी मांग पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। प्रदेश स्तर पर जिला संघों से चर्चा कर नियमितीकरण मांग की रणनीति को आगे बढ़ाने हेतु सभी जिला अध्यक्ष से सलाह मशवरा करने का निर्णय लिया। बैठक में मुख्य रूप से महेंद्र श्रीवास्तव, प्रकाश मीणा, सत्येंद्र श्रीवास्तव, मुकेश रघुवंशी, नीलिमाश्रीवास्तव ,अमर सोनी, अनूप रघुवंशी, ज्ञान सिंह लोधी ,संदीप शर्मा, सुरभि करैया ,रेखा वर्मा सहित 16 पदाधिकारी ने भाग लिया अंत में सह सचिव रेखा वर्मा द्वारा आभार व्यक्त कर बैठक के समापन की घोषणा की गई।
Comments
Post a Comment