मध्य प्रदेश बार काउंसिल के चुनाव में एडवोकेट राजेश व्यास विजय की ओर अग्रसर
मध्य प्रदेश बार काउंसिल के हुए चुनाव की गिनती जारी होने के बाद भोपाल के वरिष्ठ एडवोकेट श्री राजेश व्यास जीत की ओर अग्रसर थे यह चुनाव बहुत ही कांटे की टक्कर के साथ हुए श्री राजेश व्यास चौथी बार विजई होने की कगार पर है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्री व्यास काउंटिंग के द्वारा दूसरे नंबर पर चल रहे थे।मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के चुनाव की मतगणना जारी है। इस मतगणना में हम सबके लाडले राजेश व्यास एडवोकेट मध्यप्रदेश में दूसरे स्थान पर चल कर लगातार #चौथी #बार #ऐतिहासिक #विजय की और अग्रसर है।
प्रदेश के सभी #सम्माननीय #अधिवकताओं का #हार्दिक #आभार
माननीय #राजेश #व्यास #एडवोकेट सदैव अधिवक्ता हित के लिए तत्परतापूर्वक कार्य करते रहेंगे।
Comments
Post a Comment