लाला रामदेव स्थान पर संत समागम एवं विशाल भंडारा आयोजित हुआ --श्री विष्णु विश्वकर्मा महासचिव मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी
राजधानी भोपाल के ग्राम दीपड़ी भोजपुर रोड पर बाबा लाला रामदेव के दरबार में संत समागम एवं 11वाँ उत्सव मनाया गया इस कार्यक्रम में संतो को जहां सम्मानित किया गया वही विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया इस कार्यक्रम के आयोजक श्री विष्णु विश्वकर्मा महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बताया कि आज के आयोजन में संतो को जहां सम्मानित किया गया वही विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है हमारा उद्देश्य प्रदेश और देश की जनता सुखी रहे जिससे सभी कार्य देश हित में हो सके और प्रत्येक मनुष्य के जीवन में खुशहाली आए ग्राम दीपड़ी भोजपुर रोड पर बाबा रामदेव के स्थान पर जो भी व्यक्ति आता है उसको यहां से खुशहाल ही मिलती है सदैव यहां पर निरंतर लोग गुरुवार को आते हैं और अपनी मनोकामना को पूर्ण कर कर जाते हैं इस मंदिर के पुजारी श्री संतोष विश्वकर्मा जी महाराज आने वाले जातकों की समस्याओं के समाधान के लिए अपनी शक्तियों का उपयोग करते हैं और उन्हें आनंद देते हैं वही इस मंदिर के पुजारी संत श्री संतोष विश्वकर्मा जी ने बताया कि जनमानस सुखी रहे और हमेशा सत्य कायो और धर्मों के प्रति जागरूक रहें समाज का उत्थान तभी संभव है जब मनुष्य अपने नित्य कर्मों में सभी का अच्छा सोचें और करने की कोशिश करें वरना उन्हें दुखी और समस्याओं में ही उलझा रहना पड़ेगा मनुष्य को मनुष्य के काम आना चाहिए ऐसा मेरा विचार है जो मनुष्य दूसरे मनुष्य काम नहीं आता है उसको कभी भी सुख शांति नहीं मिलती है दूसरों का सहयोग करना ही मनुष्य की धार्मिक उपलब्धि है जिससे वह अपना जीवन सुखमय बना सकता है। बाबा ने इस अवसर पर आए हुए धार्मिक श्रद्धालुओं को अपना आशीर्वाद दिया और देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना व्यक्त की। प्रदेश कांग्रेस के महासचिव श्री विष्णु विश्वकर्मा ने इस अवसर पर पधारे सभी जनप्रतिनिधियों और श्रद्धालुओं का आभार भी व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment