क्षत्रिय खंगार समाज का विशाल सामाजिक समागम व युवती परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह समारोह गुफा मंदिर लालघाटी पर आयोजित होगा श्री केशव प्रताप राय

 राजधानी भोपाल में क्षत्रिय खंगार समाज का विशाल सामाजिक समागम युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह समारोह स्थानीय मानस उद्यान गुफा मंदिर लालघाटी पर आयोजित किया जा रहा है यह कार्यक्रम दिनांक 23 फरवरी 2020 को खंगार क्षत्रिय समाज के क्षत्रिय खंगार समाज कल्याण समिति के द्वारा आयोजित किया जा रहा है स्थानीय रविंद्र भवन अप्सरा रेस्टोरेंट में आयोजित क्षत्रिय खंगार समाज कल्याण सेवा समिति के और आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री केशव प्रसाद राय ने बताया कि खंगार समाज का यह कार्यक्रम लालघाटी के गुफा मंदिर परिसर में दिनांक 23 फरवरी 2020 को आयोजित किया गया है इस कार्यक्रम में देश व विशेषकर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से समाज बंधु भाग लेंगे यह कार्यक्रम प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ होगा और 11:00 बजे समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा परिसर में पीपल वटवृक्ष बेल नीम हरसिंगार चांदनी जासून शमी पत्र और अकुआ के 11 पौधों के रोपण के साथ समारोह का शुभारंभ होगा इस समारोह के आयोजन में पूर्णता प्लास्टिक मुक्त व जल संरक्षण के ढेर को ध्यान में रखकर किया जाएगा समाज की आराध्य देवी मां गजानन की पूजा अर्चना एवं महाराज खेत सिंह जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर अपर्णा 12:00 बजे समारोह को विधिवत शुरू किया जाएगा तत्पश्चात युवक युवती परिचय सम्मेलन प्रारंभ होगा दोपहर 2:30 बजे भोजन के उपरांत द्वितीय सत्र में परिचय सम्मेलन पुनः प्रारंभ होगा 5:30 बजे से समाज का उन्नयन विषय पर विचार गोष्ठी तथा संध्या 6:00 बजे वरमाला का कार्यक्रम एवं इसके पश्चात संगीत संध्या और रात्रि 10:00 बजे से सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा पत्रकार वार्ता में कार्यक्रम संयोजक श्री के पी राय श्री रज्जू राय मुकेश राय बलराम सिंह परिहार मोहकम सिंह परिहार ने बताया कि इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री बृजेंद्र सिंह राठौर आबकारी मंत्री एवं हर्ष यादव लघु कुटीर मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री से अनुमति प्राप्त हो गई है इनके अलावा समारोह में पूर्व  दस्यु व समाज के संरक्षक दद्दा मलखान सिंह पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय पिंडारी श्री आरपी ठाकुर पूर्व न्यायाधीश अध्यक्ष क्षत्रिय खंगार महासभा व श्री धरमू राय पूर्व विधायक तथा श्री डीएस  राय सेवानिवृत्त IAS अध्यक्ष ताप्ती विकास न्यास विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे श्री  केशव प्रताप राय ने बताया कि भारत में हमारे समाज की जनसंख्या लगभग 700000 है इसमें से अधिक संख्या मध्यप्रदेश में निवास करती है जिनमें सागर ग्वालियर इंदौर भोपाल उज्जैन छतरपुर पन्ना दमोह शिवपुरी और इसके अलावा गुना भिंड मुरैना कटनी सतना होशंगाबाद में भी बड़ी संख्या में समाज के लोग निवास करते हैं कंगार शब्द का शाब्दिक अर्थ हथियार धारण करने वाला यह जाति वीर पराक्रमी है इस समाज के गढ़कुंडार के पूर्व महाराजा खेत सिंह खंगार के वंशज हैं जो कि दिल्ली अधिपति महाराजा पृथ्वीराज चौहान के सेनापति थे इस समाज ने स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इससे नाराज होकर अंग्रेजों का को भजन हमारी समाज को बनना पड़ा इससे सामाजिक राजनीतिक व शैक्षणिक रूप से समाज आज पिछड़ा आया है हमारी समाज के पूर्व सांसद व चार विधायक हुए हैं वर्तमान में समाज शासन द्वारा प्रदत सुविधाओं का लाभ लेकर शासकीय सेवा में बड़ी संख्या में कार्यरत है जिसमें चिकित्सक अभियंता पुलिस अधिकारी शिक्षा के क्षेत्र में हुआ सेना में भी विशेष रूप से अपनी सेवाएं आज की तारीख में दे रहे हैं और राजनीतिक क्षेत्र में भी हमारी समाज सकरी है।


Comments

Popular posts from this blog

रेत ट्रक ओनर्स एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्रीमती कलाबाई श्याम आनंद ने अपने नाम के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की, कला और कलाकार और कृतित्व को नाम के अनुरूप स्थापित किया

भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद किया और समाज सुधार न्याय व्यवस्था को उनकी देन बताया