जल और पर्यावरण संरक्षण को लेकर एसएम गैरेज द्वारा महिंद्रा कँपनी के सहयोग से एम इको वाँश सेंटर का उद्घाटन -सुश्री कविता खन्ना

   राजधानी के आईएसबीटी होशंगाबाद  रोड  के पास महिंद्रा अधिकृत सर्विस स्टेशन एस एम गैरेज द्वारा आज इको वास् सेंटर का उदघाटन किया गया जिसमें गैरेज की ऑनर सुश्री कविता खन्ना ने बताया कि हमारे संस्थान द्वारा 17 फरवरी से 25 फरवरी तक ग्राहकों के लिए फ्री सर्विस कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें ग्राहकों के लिए विशेष सुविधाएं दी गई है जिसमें गाड़ियों का चेकअप जहां फ्री किया जाएगा वही ऑटो पार्ट्स पर पांच परसेंट का डिस्काउंट भी दिया जाएगा आगे सुश्री कविता खन्ना ने बताया कि  समाज को पर्यावरण एवं जल संरक्षण के प्रति जागरूक होना चाहिए  क्योंकि आज के समय में प्रदूषण की समस्याएं जहां खड़ी हो रही है  जिससे  कई तरह की बीमारियां फैल रही हैं  हमारी ग्राहकों से  अपील है कि वह  यूको एमवास का उपयोग करें  और पर्यावरण और जल संरक्षण में अपना देश हित में सहयोग करें हमारा संस्थान  ग्राहकों के सहयोग के लिए तत्पर सदैव खड़ा हुआ है जिसका उन्हें फायदा उठाना चाहिए । आज के कार्यक्रम का उद्घाटन के समय नगर निगम के परिवहन अधिकारी बृजराज सिंह सेंगर एंबुलेंस 108 के एमपी हेड मूर्ति जी एवं पर्यावरण के ईडी एडिशनल आईएएस श्री जितेंद्र राजे महिंद्रा के रीजनल हेड श्री राहुल रघुवंशी कस्टमर केयर अनुज नेगी जी महिंद्रा ट्रैक्टर डिवीजन के रीजनल हेड श्री एमपी राय जी विशेष रूप से उपस्थित हुए सुश्री कविता खन्ना ने बताया कि जलवायु परिवर्तन के साथ साथ दुनिया में पानी की कमी होती जा रही है जिसकी वजह से पर्यावरण जहां प्रदूषित हो रहा है वही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में  कार्य करने की बहुत आवश्यकता है जिन भी ग्राहकों और लोगों के पास  गाड़ियां हैं  उन्हें इको वास एम कंपनी की  तकनीक का फायदा जरूर उठाना चाहिए । क्योंकि  उन्हें लो धन जल और समय के साथ  जीवन सुरक्षा का लाभ मिलेगा । आज के कार्यक्रम में इको m वास का उद्घाटन किया गया जिसका उद्देश्य जहां जल का संरक्षण करना है वही प्रदूषण को नियंत्रित करना भी है महिंद्रा के हेड रीजनल श्री राहुल रघुवंशी ने बताया कि हमारे द्वारा जो आज एसएम गैरेज में इको एम वास सेंटर का जो उद्घाटन किया गया है इसकी वजह से जहां एक गाड़ी की धुलाई में पहले जो ढाई सौ लीटर पानी का खर्च होता था वहीं अब बमुश्किल 50 लीटर का खर्चा आएगा और गाड़ी की धुलाई के बाद जो गंदगी और कचरा निकलता था वह नालियों के द्वारा तालाब या नदियों में गंदगी को  ले जाता था उस पर भी रोक लगेगी एक गाड़ी की धुलाई पर पहले ढाई सौ लीटर पानी के साथ साथ ₹500 का खर्चा जहां आता था वहां अब ₹300 का खर्च आएगा और जो गंदगी प्रदूषण  नालियों  के द्वारा तालाब और नदियों में जाती थी वह भी नहीं जाएगी उस पर भी रोक लगेगी और गाड़ियों पर कोई केमिकल इफेक्ट नहीं पड़ेगा और गाड़ी एकदम ऐसे चमकेगी जैसे वह नई गाड़ी हो इस तकनीक से जहां पर्यावरण प्रदूषण पर रोक लगेगी वहीं जल की बचत भी होगी और यह अभियान अगर चलता है तो पर्यावरण और जल संरक्षण के क्षेत्र में एक  महती उपलब्धि हो सकती है। श्री रघुवंशी ने आगे बताया कि एम इको वास अभियान से एनजीओ को भी जोड़ना चाहते हैं जिसमें  यदि हम ग्राहक से  ढाई सौ या 300  रुपए लेते हैं  तो उसमें से  एनजीओ को प्रत्येक ग्राहक के हिसाब से ₹75 हम सहयोग के रूप में  अदा करेंगे  क्योंकि यह आंदोलन  पर्यावरण और प्रदूषण को संरक्षित और नियंत्रित करने के लिए है इसलिए हम इस को बढ़ावा देने की सोच रहे हैं । इस में यूज होने वाले जो प्रोडक्ट हैं उनमें नंबर 1 ऑल इन वन ड्रेसर , नंबर दो multi-surface क्लीनर नंबर 3 tar remover और नंबर 4 इको वॉश फोम का उपयोग किया जाएगा जिससे जहां ग्राहकों को कम समय में गाड़ी की सफाई मिलेगी वही पर्यावरण प्रदूषण एवं जल संरक्षण के क्षेत्र में  देश और समाज को फायदा मिलेगा।


Comments

Popular posts from this blog

रेत ट्रक ओनर्स एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्रीमती कलाबाई श्याम आनंद ने अपने नाम के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की, कला और कलाकार और कृतित्व को नाम के अनुरूप स्थापित किया

भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद किया और समाज सुधार न्याय व्यवस्था को उनकी देन बताया