जापान के तीन बंदर अब होंगे आठ बंदर आइसक्रीम पार्लर प्रोपराइटर श्री राजू शिवनानी राम जाने भाई ने कहा
राजधानी भोपाल के आशिमा मॉल में द वंडर आइसक्रीम पकोड़ा की दुकान का उद्घाटन हुआ इसके प्रोपराइटर श्री राजू शिव नानी राम जाने भाई ने बताया कि हमारा द वंडर एक सपना है और इसे साकार करने के लिए मैं प्रयासरत हूं गांधी जी के तीन बंदर थे अर्थात न देख बुरा सुन बुरा और ना बोल बुरा लेकिन मैंने सात अजूबों को छोड़कर आठ अजूबों पर ध्यान दिया है क्योंकि यह आठवां अजूबा है जापान ने तीन बंदर दिए थे इसके बाद चीन गए फिर भारत आए जिन्हें गांधी जी ने तीन बंदरों की संज्ञा दी लेकिन मेरा मानना है कि यह 3 नहीं 8 बंदर ना देख बुरा ना सुन बुरा ना सोच बुरा ना बोल बुरा ना कर बुरा ना अपना बुरा ना छुओ बुरा ना मानो बुरा है जब रामजाने भाई से पूछा गया की एक नवा बंदर भी हो सकता है की ना खाओ बुरा तो उन्होंने कहा एक बार किसी ने सारे देशों की एक बैठक बुलाई उस बैठक में एक प्रश्न किया गया की जापान ने तो गांधीजी को तीन बंदर दिए थे 8 कैसे हो गए तो भारत के प्रतिनिधि ने कहा कि उन तीन बंदरों में एक बंदरिया थी इसकी वजह से यह 8 बंदर हो गए हैं अब मेरा मानना है कि आइसक्रीम पकौड़ा तो एक बहाना है मुझे इन आठ बंदरों को पूरे विश्व में पहुंचाना है जिसके लिए मेरा अब घर वालों ने भी तिरस्कार कर ना शुरू दिया वही अपनी नजरों से गलत तरीके से देखना शुरू कर दिया है लेकिन मैं जब तक इन 8 वंडर्स को मान्यता विश्व में नहीं दिला दूंगा तब तक चुप नहीं बैठूंगा।
Comments
Post a Comment