गांधी पड़ी रामदेव दरबार में पहुंचे मिर्ची बाबा संतों का हुआ सम्मान श्री विष्णु विश्वकर्मा प्रदेश महासचिव कांग्रेश
भोपाल के ग्राम दी पड़ी भोजपुर रोड पर लालाराम देव दरबार में संतों का समागम हुआ इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया इस कार्यक्रम के संयोजक श्री विष्णु विश्वकर्मा महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बताया कि यह बाबा के स्थान पर 11 आयोजन किया गया है जिसमें संतों का सम्मान के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है आज के कार्यक्रम में विशेष रूप से मिर्ची बाबा और उनके साथ ही संत साधु संत उपस्थित हुए जिनका सम्मान इस दरबार में किया गया आज के इस कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा के आशीर्वाद जहां लिया वहीं भंडारे का भोजन कर आनंद भी उठाया श्री विष्णु शर्मा ने आगे बताया कि आज जो कुछ मैं हूं वह बाबा के दरबार का प्रताप और आशीर्वाद भी है यहां सब की मनोकामना पूर्ण होती है उपस्थित हुए सभी साधु-संतों और श्रद्धालुओं का आभार भी व्यक्त इस अवसर पर किया वही लालाराम रामदेव दरबार के
पुजारी श्री संतोष विश्वकर्मा जी ने बताया कि बाबा सब की मनोकामना यहां पूर्ण करते हैं वहीं श्रद्धालुओं की दुख तकलीफ बाबा द्वारा दूर की जाती हैं मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे बाबा ने जनता की सेवा करने का मौका दिया है उन्होंने आगे कहा कि जनमानस आपस में प्रेम सद्भाव और धर्म के रास्ते पर चले जिससे समाज के साथ-साथ उनका भी कल्याण होगा यही मेरा आशीर्वाद और संदेश है।
Comments
Post a Comment