चीन से आने वाली वस्तुओं पर रोक की मांग मध्य प्रदेश सरकार से -प्रांत अध्यक्ष पीतांबर राजदेव एवं प्रांत संयोजक सुशील सुडेले

मध्य भारत विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष श्री पितांबर राजदेव प्रांत संयोजक सुशील सुडेले प्रांत सह मंत्री बृजेश चौहान बजरंग दल भोपाल विभाग के मंत्री राजेश साहू भोपाल विभाग संयोजक धीरज चौहान ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि वर्तमान समय में चीन देश से जो करो ना वायरस अकेले चीन में ही हजारों लोगों को नहीं निकल चुका है वरन संपूर्ण विश्व इस खतरे से डरा हुआ है हम भारत के लोगों पर भी यह खतरा मंडरा रहा है हमारे यहां चीन मार्केट के कई वस्तु उपयोग में ली जा रही है विशेषकर होली का त्यौहार आने वाला है और चाइनीस पिचकारी रंग भी बाजारों में आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं जो कि रोना को हम सभी तक पहुंचा सकते हैं और पीड़ित बना सकते हैं हमारी मांग है कि मध्यप्रदेश सरकार चीनी सामान पर होली के त्योहारों पर बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए और और बाजारों में चीन निर्मित रंग और पिचकारी आदि वस्तुओं को विक्रय करने पर रोक लगाई जाए वही जब श्री पितांबर जी राजदेव से पूछा गया कि क्या चीन और भारत के व्यापारिक संबंधों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा तो उन्होंने कहा ऐसा नहीं है क्योंकि यह बीमारी संक्रामक है जो चीन को तो निगल ही रही है हमारी जनता को भी इससे नुकसान होगा जिस पर रोक लगाया जाना अति आवश्यक है हमारी केंद्रीय समिति केंद्र सरकार से भी बातचीत कर रही है जिस पर भी कार्रवाई दिल्ली में चल रही है क्योंकि यह समस्या सभी के लिए है देश हित में इस को रोका जाना बहुत जरूरी है वही प्रांत सयोजक सुशील सुडैले ने बताया कि बजरंग दल मध्य भारत प्रांत के प्रांत अधिवेशन का आयोजन ग्वालियर में दिनांक 29 फरवरी से 1 मार्च 2020 को किया जा रहा है यह कार्यक्रम चिरवाई नाका शिवपुरी लिंक रोड दयाल नर्सिंग कॉलेज में रखा गया है जिसमें हमारे प्रांत के सभी 32 जिलों के बजरंग दल जिला टोली 197 प्रखंड के प्रखंड टोली उपस्थित रहेगी अधिवेशन में मार्गदर्शन हेतु विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री श्री मिलिद पराडे पूण  समय उपस्थित रहेंगे इसी के साथ अधिवेशन में संगठन की  आगामी कार्य योजना भी बनाई जाएगी  साथ ही देश में बढ़ रहे आतंकवाद धर्मांतरण एवं अलगाववाद जो देश तोड़ने की साजिश रच रहे हैं उन को समाप्त करने के लिए चिंतन मनन किया जाएगा वहीं गोरक्षा संबंधित कार्य योजना भी बनेगी।


Comments

Popular posts from this blog

रेत ट्रक ओनर्स एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्रीमती कलाबाई श्याम आनंद ने अपने नाम के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की, कला और कलाकार और कृतित्व को नाम के अनुरूप स्थापित किया

भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद किया और समाज सुधार न्याय व्यवस्था को उनकी देन बताया