चंद्रशेखर आजाद रावण इकबाल मैदान के भीम आर्मी सेना के कार्यक्रम में शामिल हुए वही मंडलम अध्यक्ष टीआर गहलोत ने एनसीआर का किया विरोध

 राजधानी भोपाल में एनआरसी सीए ए और एनपीआर के विरोध में स्थानीय इकबाल मैदान पर भीम आर्मी सेना द्वारा एक व्रत कार्यक्रम संपन्न किया गया इस कार्यक्रम में भीम आर्मी सेना के प्रमुख श्री चंद्रशेखर आजाद रावण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश में आर एस एस और भारतीय जनता पार्टी विघटनकारी कार्यों को करने में लगी हुई है तथा मनमाने ढंग से संविधान को बदलने का काम कर रही है जिससे दलित और मुस्लिम समुदाय को नजरअंदाज किया जा रहा है जबकि देश की आजादी में दोनों समुदायों का विशेष योगदान रहा है जो आज देश के हालात हैं वह बांटने वाले हैं केंद्र सरकार अपनी मनमानी पर उतारू है वही वह देश मैं एनआरसी   सी ए ए  और एनपी आर लागू कर  मूल निवासियों को बाहर करना चाहते हैं जिसका हम  हम विरोध करते हैं इसको समाप्त किया जाना चाहिए इस अवसर पर मंडलम अध्यक्ष टी आर गहलोत से जब पूछा गया की एन सी आर सी ए ए और एनपीआर पर आपका क्या कहना है तो उन्होंने बताया कि यह देश के लिए ठीक नहीं है इसका हम पुरजोर विरोध करते हैं केंद्र सरकार देश की आजादी के समय जिस तरह से देश का विभाजन हुआ उसी तरह अब आर एस एस बीजेपी विभाजन कारी नीतियों को अपना रहिए तथा दलितों और मुस्लिमों का  दमन कारी नीति अपनाकर दमन करने की कोशिश कर रही है डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही है जो हम होने नहीं देंगे राजधानी के इकबाल मैदान मोती मस्जिद पर हजारों की संख्या में मुस्लिम और दलित समुदाय के लोग उपस्थित हुए श्री गहलोत ने कहा कि मनुवादी सोच देश में लागू नहीं हो सकती इससे देश का कोई भला नहीं होगा वही संत शिरोमणि रविदास फाउंडेशन की सदस्य अनोखी वर्मा ने बताया कि देश में मनुवादी  सोच चल रही है ब्राह्मण और वनियावाद देश पर हावी हो रहा है जबकि उन्होंने आजादी में कोई भी योगदान नहीं दिया है डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने सभी को समान अधिकार का हक जहां दिया है वही  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी लोगों को बांटने का काम कर रही है यह संभव नहीं है कि वह देश को बांट सकें। ब्राह्मण भारत देश के मूल निवासी नहीं है दलित और मुस्लिमों ने भी देश की आजादी में भरपूर योगदान दिया है और अपनी कुर्बानी दी है वही संत शिरोमणि रविदास फाउंडेशन के अध्यक्ष महेश नंदमैहर ने कहां कि देश में जो हालात चल रहे हैं उसके लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं भारतीय जनता पार्टी दोषी है देश में महार रेजीमेंट चमार रेजिमेंट और कई ऐसे रेजीमेंट हैं जिनमें ब्राह्मण बनियों का कोई योगदान नहीं है संविधान की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है और हम इसकी रक्षा करेंगे हम देश के मूल निवासी हैं हमें पूरा हक है और उसके लिए हमारा संघर्ष जारी है मंडल अध्यक्ष टी आर गहलोत सहित इस अवसर पर मुन्नालाल अहिरवार रोहित अहिरवार राम रैकवार राजेश अहिरवार जीवन अहिरवार वृंदावन अहिरवार जयपाल जाटव जयपाल अहिरवार नवल अहिरवार प्रेम नारायण विकास अहिरवार आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। वही भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष दतु मंडे लोकेंद्र गुर्जर भंते मंजर भोपाली सहित भोपाल के दलित और मुस्लिम समुदाय के नेता उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

रेत ट्रक ओनर्स एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्रीमती कलाबाई श्याम आनंद ने अपने नाम के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की, कला और कलाकार और कृतित्व को नाम के अनुरूप स्थापित किया

भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद किया और समाज सुधार न्याय व्यवस्था को उनकी देन बताया