बोल के लब आज़ाद हैं तेरे न्याय संगत समाज के लिए एक पहल एक्शन एड एसोसिएशन

राजधानी भोपाल के गांधी भवन में एक्शन एड एवं गोरबी संस्थान के    तहत  स्व सहायता समूह और महिलाओं का एक  सम्मेलन  का आयोजन हुआ -'बोल के लब आज़ाद हैं तेरे 'न्याय संगत समाज के लिए एक पहल कार्यक्रम संपन्न हुआ इसका उद्देश्य उमड़ फ्रेश होकर अभियान विरोध करो ना तो उठो जिसमें लगभग 2 दर्जन महिला संस्थाओं ने जहां शिरकत की वही लगभग इस कार्यक्रम में 800 महिलाएं शामिल थी इस कार्यक्रम में बोल के लब आज़ाद हैं तेरे नामक पत्रिका का विमोचन हुआ इसे मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए मांगीलाल संगठनों के प्रतिनिधियों ने जारी किया वही  स्व सहायता समूह एवं अन्य महिला संगठनों के कार्यों को उल्लेखित किया गया इस कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती सारिका सक्सेना ने बताया कि हमारी संस्था महिलाओं के उत्थान के लिए विगत कई वर्षों से कार्य कर रही है कथा उनके द्वारा निर्मित की गई वस्तुओं का विक्रय योजना भी हमारे द्वारा संचालित की जा रही है समय-समय पर प्रदर्शनी एवं कार्यक्रम कर हम महिलाओं के जीवन उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं वही सामाजिक परिस्थितियों में महिलाओं पर और बच्चों पर जो अत्याचार हो रहे हैं उनके प्रति जागरूक कर रहे हैं जिससे समाज में एक स्वस्थ माहौल बन सके मध्यप्रदेश में 72 समुदाय आधारित नारीवादी संगठन , जन संगठन संस्थाएं समूह और संवेदनशील साथियों ने मिलकर इस दिन को मनाने का तय किया है जिनमें लगभग 600 से अधिक  महिलाओं की जहां भागीदारी गई वहीं हमने इस  एकजुटता को अपने गाने नाटक भाषण नारे पोस्टर पर चे पुस्तक पुस्तिका और संवाद से किया हम अपनी सफलता की कहानियों और प्रतिभा सील महिलाओं को सम्मानित  कर रहे हैं  वही शपथ लेकर कहेंगे बस औरतों पर हिंसा अब और नहीं क्योंकि नारी को भी समान रूप से इस प्रकृति में जीने का हक है जियो और जीने दो के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं । वही इस कार्यक्रम में प्रणाली डिंडोरी से श्रीमती अनुसूया मरावी कि संस्था रानी दुर्गावती तेजस्विनी मंडल ने बताया कि घरेलू हिंसा की घटनाओं ठीक नहीं है श्रीमती अनुसूया मरावी ने बताया कि हमारे यहां पहले ग्रामसभा और अन्य कार्यक्रमों में पुरुष कुर्सियों पर बैठे थे और हम लोग पीछे खड़े होकर तमाशा देखते थे लेकिन मैंने अपने क्षेत्र में इस परंपरा को तोड़ा है और सभी को नीचे दरी बैठने पर मजबूर कर दिया है चाहे वह कोई भी जनप्रतिनिधि हो या वरिष्ठ अधिकारी हो सभी को एक समानता का अधिकार है उसके लिए मैं कार्य कर रही हूं इस अवसर पर महिला संगठनों का सम्मान श्रीफल शाल और   पदक देकर  सम्मानित किया गया वही वैगन र का आयोजन भी समापन अवसर पर आदिवासी नृत्य कला केंद्र द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में एक्शन एड की निदेशक सुश्री सारिका सेना सहित अर्चना अजय सहारे शिवानी सैनी अनिल भामरे और एक्शन एसोसिएशन के कार्यकर्ता उपस्थित थे


Comments

Popular posts from this blog

रेत ट्रक ओनर्स एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्रीमती कलाबाई श्याम आनंद ने अपने नाम के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की, कला और कलाकार और कृतित्व को नाम के अनुरूप स्थापित किया

भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद किया और समाज सुधार न्याय व्यवस्था को उनकी देन बताया