भूतपूर्व राष्ट्रपति महामहिम स्वर्गीय डॉक्टर शर्मा की संपत्ति विवाद को लेकर प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन हुआ
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल अप्सरा रेस्टोरेंट रविंद्र भवन में भूतपूर्व राष्ट्रपति महामहिम स्वर्गीय डॉ शंकर दयाल शर्मा की प्रथम पत्नी स्वर्गीय श्रीमती सावित्री देवी के पुत्र स्वर्गीय सतीश दयाल जी शर्मा के पुत्रों सर्वेश दयाल शर्मा एवं सौरभ दयाल शर्मा ने परिवार की चल अचल संपत्ति को लेकर एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया उन्होंने बताया कि हमारे दादा जी की सारी चल अचल संपत्ति में हमारी हिस्सेदारी है लेकिन हमारे चाचा श्री आशुतोष दयाल शर्मा जी ने चाल चलकर सारी संपत्ति से हमको वंचित कर रखा है उन्होंने दुनिया के सामने स्वयं को हमारे दादा जी महामहिम डॉ शंकर दयाल शर्मा का इकलौता वारिस बताया है जो कि सच नहीं है हम अपना हक मांगने के बाद डरे हुए है कि हक अधिकार हिस्सा मांगने पर हमें डराया धमकाया जा सकता है सरकार द्वारा हमको प्रोटेक्शन दिया जाना चाहिए तथा श्री सर्वेश दयाल शर्मा एवं सौरभ दयाल शर्मा ने आगे बताया कि हमारे दादा जी की जो भी चल अचल संपत्ति पूंजी चाहे वह मौजूदा स्थिति में हो या पहले बिक चुकी हो जहां जहां भी जैसी जैसी है उन सब का देवरा सरकार द्वारा लिया जाए वह सारी जानकारी उठाई जाए और सारी संपत्ति का आधा हिस्सा एवं प्रतिमाह उनकी लिखी हुई जो भी किताब हैं उनकी आधी रॉयल्टी दिलाई जाए जिस फ्लैट में हम रहते हैं वह भी हमारा नहीं है हम जिस परिस्थिति में रहने को मजबूर हैं उसमें हमारे चाचा श्री आशुतोष दयाल शर्मा जी की चाल है जबकि हमारी दादी स्वर्गीय श्रीमती सावित्री देवी दादाजी की पहली पत्नी थी जिनका सर्वप्रथम हक बनता है लेकिन हमारे चाचा जी ने हमको हर चीज से महरूम रखा हुआ है आगे दोनों भाइयों ने बताया कि हमारे दादा जी की चल अचल संपत्ति और अन्य जैसे किताबों की रॉयल्टी आदि का भी दो परिवारों में बराबर बराबर हिस्सा होना चाहिए हमें चल अचल संपत्ति का कोई नॉलेज नहीं है क्योंकि राष्ट्रपति जी की दूसरी पत्नी श्रीमती विमला शर्मा जी के बेटे आशुतोष दयाल शर्मा जी द्वारा संपूर्ण चल अचल संपत्ति का हिसाब रखा गया और वही देखरेख कर रहे हैं अगर वह प्रेम भाव और सहमति से हम लोगों का हिस्सा नहीं देते हैं तो मजबूरन हमें अदालती कार्रवाई पर उतारू होना पड़ेगा इस अवसर पर सर्वेश दयाल शर्मा और सौरव दयाल शर्मा की माताजी पत्नी सतीश दयाल शर्मा भी उपस्थित थी। उल्लेखनीय है कि महामहिम पूर्व भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ शंकर दयाल शर्मा जी की 2 धर्म पत्नियां थी प्रथम धर्म पत्नी का नाम स्वर्गीय श्रीमती सावित्री देवी एवं दूसरी पत्नी का नाम श्रीमती विमला शर्मा है श्री आशुतोष दयाल शर्मा जी की तीन संताने हैं जिनमें दो पुत्री जय श्री शर्मा व स्वर्गीय गीतांजलि शर्मा और पुत्र आशुतोष दयाल शर्मा तथा प्रथम पत्नी के श्री सतीश दयाल शर्मा थे उनके दो पुत्र सर्वेश दयाल शर्मा एवं सौरव दयाल शर्मा हैं और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शोभा शर्मा है
Comments
Post a Comment