भारतीय किसान यूनियन राजनीतिक संगठन द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर धरना दिया गया
राजधानी भोपाल के नीलम पार्क में भारतीय किसान यूनियन राजनीतिक संगठन द्वारा प्रदेश के किसानों की समस्याओं को लेकर धरना दिया प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदीश सिंह ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन द्वारा किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भोपाल में यह आंदोलन किया जा रहा है किसान महापंचायत का आयोजन यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलराम नंबरदार चौधरी दीवान चंद राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी राजपाल शर्मा प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सिंह एवं समस्त प्रदेश पदाधिकारियों व प्रदेश भर से आए किसान प्रतिनिधियों एवं किसानों की उपस्थिति में किया गया जिसमें प्रदेश के किसानों की विभिन्न समस्याओं पर व्यापक विचार विमर्श किया गया जिसमें मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा भी की गई एवं किसानों की समस्याओं के समाधान कराने प्रदेश सरकार को किसान महापंचायत में पारित प्रस्तावों को ज्ञापन पत्र के माध्यम से संप्रेषित किया गया
जिसमें प्रभु मांग स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू कराने के लिए प्रदेश सरकार विधानसभा में प्रस्ताव पारित कराकर केंद्र सरकार को भेजना सुनिश्चित करें दूसरी मांग तेलंगना सरकार की तर्ज पर ₹8000 प्रति एकड़ प्रतिवर्ष किसानों को सब्सिडी के रूप में प्रदेश सरकार प्रदान करें तीसरी मांग राष्ट्रीय फसल बीमा योजना को किसान व खेत को इकाई मानकर लागू किया जाए व समय सीमा पर बीमा क्लेम राशि किसानों को दी जाए नंबर चार पिछले वर्ष का सरकारी उपार्जन केंद्रों में खरीदे गए गेहूं का ₹160 प्रति क्विंटल बोनस राशि दी जाए पिछले वर्ष का भावंतर योजना में खरीदे गए दलहनी तिलहनी फसलों का भावंतर राशि दी जाए और गेहूं उपार्जन केंद्रों में पंजीयन के गिरदावरी में त्रुटि के कारण किसान पंजीयन नहीं करा पाए हैं अतः पंजीयन की तिथि बढ़ाई जाए ऐसी लगभग 22 मांगों को लेकर किसानों द्वारा यह धरना प्रदर्शन दिया गया प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदीश सिंह ने मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार से उक्त ज्ञापन देते हुए मांग की है कि कमलनाथ सरकार शीघ्र शीघ्र केंद्र सरकार से बात कर किसानों की समस्याओं को शीघ्र हल कराएं
Comments
Post a Comment