बडीज स्कूल फाउंडेशन का रंगारंग कार्यक्रम रविंद्र भवन में संपन्न श्री गुरु प्रीत सिंह प्रिंसिपल
बड़ी स्कूल फाउंडेशन का रंगारंग वार्षिक कार्यक्रम रविंद्र भवन में हुआ इस कार्यक्रम के आयोजक चांसलर श्रीमती प्रीति सलूजा व बड़े इस ग्रुप की डायरेक्टर लवलीन काला व प्रधान अध्यापक गुरप्रीत सिंह ने बताया कि आज के कार्यक्रम में सरस्वती वंदना के साथ प्री नर्सरी की अलग अलग नृत्य प्रस्तुतियां मस्ती मस्ती में स्वस्थ रहने के संदेश के साथ शुरू हुई इस अवसर पर जय जय शिव शंकर, पढ़ेंगे लिखेंगे,, पंजाबी आदि का कार्यक्रम छोटे-छोटे बच्चों ने प्रस्तुत किया मां के ऊपर भी एक प्रस्तुति सभागार में सभी को नम कर गई वही आशाएं प्रस्तुति में नौजवानों के सपनों की उड़ान को भी दर्शाया गया फिनाले में हमेशा की तरह देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए बच्चों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार भी वितरित किए गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सैम गिलो बल यूनिवर्सिटी की मुख्य चांसलर श्रीमती प्रीति सलूजा विशेष रूप से उपस्थित थी। उल्लेखनीय है किइस बडी'ज स्कूल फाउंडेश का 16 वाँ बाषिक उत्सव कार्यक्रम था इस स्कूल की तीन ब्रांच हैं जिसमें लगभग 300 640 बच्चे ज्ञान और संस्कार जहां प्राप्त कर रहे हैं वहीं आज के कार्यक्रम में डेढ़ सौ बच्चों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां मंच पर दी। प्रधान अध्यापक श्री गुरप्रीत सिंह ने बताया कि हमारा स्कूल बच्चों में संस्कार और स्वास्थ्य सहित अन्य चीजों पर विशेष ध्यान जहां दे रहा है वही समाज में जीवन जीने की शैली को भी बच्चों में डाल रहा है।
Comments
Post a Comment