अब्दुल मन्नान फैंस क्लब द्वारा कुपोषण से सुपोषण की ओर अभियान का आगाज किया
राजधानी भोपाल के पुल बोगदा मुकद्दस नगर मैं अब्दुल मन्नान फैंस क्लब के तहत कुपोषण से सुपोषण की ओर अभियान कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी श्री अब्दुल मन्नान ने बताया कि हमने कुपोषण को दूर करने के लिए यह अभियान शुरू किया है बरखेड़ी परियोजना में शामिल 35 आंगनवाड़ियों में से 19 आंगनवाड़ियों को हमने गोद लिया है और इन आंगनबाड़ियों में बच्चों को पोषण आहार जहां वितरित किया जाएगा वहीं उनके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा श्री अब्दुल अन्नान ने बताया कि हमने पहले मोतियाबिंद शिविर बुजुर्गों के लिए लगाया था और बुजुर्गों को जो पहले पेंशन बीजेपी शासन में डेढ़ सौ रुपए मिलती थी उसे ₹300 कराया और चूंकि अब कांग्रेसी सरकार है तो अब हमने इसको ₹600 जहां करवाया है वहीं सरकार ने इसे और बढ़ाने का हमें आश्वासन दिया है मेरा लक्ष्य समाज में जो विकृतियां फैली हैं उन्हें दूर करवाना और समाज में जो अच्छे कार्य हैं जिनसे गरीबों और निर्धनों की मदद हो सके मैं समाज सेवा के रास्ते पर निकल पड़ा हूं इसके लिए मैं तत्परता से सदैव खड़ा रहूंगा इस अवसर पर महिला बाल विकास के कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश त्रिपाठी ने इस अभियान के लिए श्री अब्दुल मन्नान को जहां बधाई दी वहीं उन्होंने अभिभावकों को बताया कि वह अपने बच्चों को कुपोषण कोख से बचाने के लिए प्रोटीन युक्त भोजन खिलाएं और समय-समय पर उनके साथ स्वास्थ्य का परीक्षण भी कराएं वही महिला बाल विकास की सीडीपीओ सुश्री कीर्ति सिंह और आंगनबाड़ियों की 10 सुपरवाइजर विशेष रूप से उपस्थित थी बरखेड़ी परियोजना मुकद्दस नगर किआंगनवाड़ी वर्कर श्रीमती शबनम खान ने बताया कि श्री अब्दुल मन्नान एक बच्चों के लिए उम्दा और बेहतरीन काम कर रहे हैं जो समाज सेवा में जहां जुड़े हुए हैं वहीं विभिन्न मुद्दों को लेकर भी कार्य कर रहे हैं इससे पहले उन्होंने बुजुर्ग वृद्धों के लिए आई कैंप का आयोजन भी किया था अब उन्होंने महिला बाल विकास की बरखेड़ी परियोजना के 19 आंगनवाड़ियों को जहां गोद लिया है वहीं उन्होंने इन आंगनबाड़ियों में हर कार्य करने के लिए सहयोग देने की बात भी कही है इस अवसर पर महिला बाल विकास की सभी आंगनवाड़ियों की सहायक कार्यकर्ता और कार्यकर्ता उपस्थित थी लगभग इस कार्यक्रम में 500 बच्चे और महिलाओं ने हिस्सा लिया इस अवसर पर बच्चों की एंबेसडर मीनल खान को उनके बेहतरीन कामों के लिए सम्मानित किया गया उल्लेखनीय है कि मिनल खान अभी तक 122 गोल्ड मेडल बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए ले चुकी हैं बच्चों के विकास और उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को लेकर भी उन्हें पुरस्कृत किया जा चुका है अब वह कुपोषण से जुड़ गई है और कुपोषण के खिलाफ श्री अब्दुल मन्नान के साथ अब बच्चों और उनके अभिभावकों को प्रेरित करेंगी। वही आंगनवाड़ियों के बच्चों को मोमेंटो प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
Comments
Post a Comment