आई आई एफ एम का एनुअल डे सेलिब्रेशन 7 फरवरी को मनाया जाएगा एवं फाउंडेशन डे कार्यक्रम गुरुवार को मनाया गया

 भोपाल में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट मैनेजमेंट आईआई f एम भोपाल का फाउंडेशन डे कार्यक्रम मनाया जा रहा है गुरुवार को इस कार्यक्रम में जंगली जीवो और मानव के संघर्ष की चुनौतियों से समाधान पर जहां परिचर्चा हुई इस परिचर्चा पर अपना उद्बोधन आई एफ एस सी एच एस पाबला ने अपने विचार रखे और जीवो और मानव के संघर्ष की परिस्थितियों उनके संरक्षण और चुनौतियों के समाधान के बारे में अपना मत जहां रखा वहीं इस कार्यक्रम में इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों को पुरस्कार सम्मानित किया गया इस अवसर पर मैनेजमेंट के प्रोफेसर विद्यार्थी और अतिथि उपस्थित हुए रिसर्च चेयर पर्सन assistant professor  श्रीमती जयश्री दुबे और डॉ धर्मेंद्र होता रिसर्च सेल ने बताया कि कल दिनांक 7 फरवरी को एनुअल डे सेलिब्रेशन कल्पतरु मनाया जाएगा जिसमें मैनेजमेंट से जुड़े हुए व्यक्ति शामिल होंगे वही विद्यार्थी भी उपस्थित होंगे। वहीं उन्होंने बताया कि Indian Institute of forest management dwara degree or certificate course aayojit kiye Jaate Hain।


Comments

Popular posts from this blog

रेत ट्रक ओनर्स एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्रीमती कलाबाई श्याम आनंद ने अपने नाम के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की, कला और कलाकार और कृतित्व को नाम के अनुरूप स्थापित किया

भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद किया और समाज सुधार न्याय व्यवस्था को उनकी देन बताया