आदिवासियों को हिंदू होने पर गर्व है कांग्रेश दखल ना करें टिमरनी भाजपा विधायक संजय शाह

 भारतीय जनता पार्टी ने आदिवासियों को लेकर सन 2021 की जनगणना के लिए आदिवासियों को धर्म के कॉलम में हिंदू लिखने का अभियान चलाने की घोषणा की है वही आदिवासी नेताओं में और कांग्रेस मैं इसे लेकर घमासान मचा हुआ है भारतीय जनता पार्टी के हरदा जिले के टिमरनी से विधायक संजय साह ने एक प्रेस  को दिए बयान में कहा है कि मैं आदिवासी हूं इस पर मुझे गर्व है वही मैं हिंदू हूं और कांग्रेश आदिवासियों को भ्रमित करने का काम ना करें वह देश देश हित में और राष्ट्रहित में हमेशा कार्य करती आ रही है है हमारा समाज हमेशा अपना योगदान देता रहा है और देते रहेगा आदिवासी समाज को अलग करने की काग्रेस की रणनीति का मै खुलकर विरोध करता हू विधायक संजय शाह टिमरनी  ने आगे कहा कि आदिवासी समाज हिंदुओं के साथ है
सरकारी कर्मचारी अधिकारी मुख्यमंत्री की गिदड धमकी से डरे  नही आदिवासी आपने हक की लड़ाई के लिए सक्षम है
हरदा विधायक संजय शाह ने प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ आपनी औछी मानसिकता का परिचय देकर सरकारी अधिकारी कमॅचारी जो आदिवासी समाज के है उन्हे भ्रमित कर तोडने का प्रयास कर रहे है ये उनकी भूल है प्रदेश का आदिवासी हर लड़ाई लडने के लिए सक्षम है विधायक संजयशाह ने कहा कि मै स्वंय अदिवासी समाज से हू ओर अदिवासी के हक की लड़ाई लडने के लिए हमेशा तत्पयॅ रहूंगा काग्रेसी षड्यंत्र से हिन्दू समाज को तोडने के लिए मुख्य धारा से अदिवासी को अलग करके आपनी वोट की राजनीति के लिए नई चाल चल रही है जिसकी कटु शब्दो मे निन्दा की जाना चाहिए 10 जनपथ की मातृपीठ के परिक्रमावासी काग्रेस इस बात को अच्छी तरह समझ गये कि राम के देश मे रोम की संस्कृति फैलाने की कोशिश सफल नही होगी काग्रेस की विभाजनकारी नीतियो के कारण ही देश के बंटवारे के साथ 30 लाख लोगो की हत्या हुई  थी कांग्रेसी बयानवीर फिर देश को धमॅ के नाम आदिवसियो को भडकाने का षड्यंत्र रच रही हैअदिवासी समाज सदियो से सनातन हिन्दू संस्कृति सभ्यता मानवता ओर परम्परा पर विश्वास रखता है गांधी जी ने ही रघुपति राघव राजाराम का भजन गाया था लेकिन वर्तमान काग्रेस ने राम मंदिर मे रोडा डालने मे कसर नही छोडी हम अदिवासी भाई बहन हिन्दू समाज के रीति-रिवाज से त्यौहार मनाते है मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने 2021 मे होने वाली जनगणना मेजाति के कालम मे हिन्दू लिखने पर सरकारी कमॅचरियो पर कार्रवाई की धमकी दी है इसका मतलब यह है कि मुख्यमंत्री सरकारी कमॅचारी अधिकारी को उनका काम भी ईमानदारी से नही करने देगे आदिवासी समाज काग्रेस के धमॅ मे राजनीति के हर षड्यंत्र का विरोध करता है मै संजयशाह गवॅ से कहता हू कि मै हिन्दू हू ओर अदिवासी समाज से हू हिन्दू धमॅ की रक्षा एवं देश की आजादी  के लिए हमारे बुजुर्गो ने आपने बलिदान की आहुति दी है काग्रेस अगर हिन्दू धमॅ से अदिवासी को अलग करने का षड्यंत्र कर रही तो इसका परिणाम काग्रेस को ही भुगताना पडेगा आदिवसियो को अब भडकाने मे काग्रेस सफल नही होगी आदिवसियो की हर लड़ाई मे मै हमेशा तन मन धन से समर्पित हू ओर रहूंगा ये मेरा कर्तव्य है मै जन प्रतिनिधि भी हू ओर आदिवसियो की हर लड़ाई मे उनके साथ  हू विधायक संजय शाह ने मोदी सरकार ने किये गये निणॅयो को देशहित मे बताया । 


Comments

Popular posts from this blog

रेत ट्रक ओनर्स एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्रीमती कलाबाई श्याम आनंद ने अपने नाम के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की, कला और कलाकार और कृतित्व को नाम के अनुरूप स्थापित किया

भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद किया और समाज सुधार न्याय व्यवस्था को उनकी देन बताया