the iconic School एनुअल फंक्शन शहीद भवन में संपन्न
भोपाल में the iconic School का एनुअल फंक्शन कार्यक्रम हुआ इस कार्यक्रम में बच्चों ने अलग-अलग वर्ग में पुरस्कार प्राप्त किए इस कार्यक्रम के द्वारा पधारे मुख्य अतिथियों ने बच्चों को पुरस्कृत किया आईकॉनिक स्कूल के डायरेक्टर श्री जतिन माथुर ने बताया कि हमारे स्कूल को अभी तक 18 अवार्ड और दो गवर्नर पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं मध्य प्रदेश में 4 ब्रांच अभी संचालित हैं वहीं पूरे देश में पंद्रह सौ ब्रांच एस हैं हमारा उद्देश्य ऐसे बच्चों को डेवलप करना जिनके दोनों मस्तिष्क विकसित हो सके यह पद्धति चाइना एवं मलेशिया में संचालित की जाती है इस शिक्षा पद्धति का उद्देश्य बच्चों के मानसिक विकास को गति देना है न्यूमेरिकल प्रॉब्लम दूर करना है क्योंकि संख्या और गणित पर ही संसार चल रहा है हमारी संस्था मलेशिया से संबंधित है और सीबीएसई से रजिस्टर्ड है मध्य प्रदेश का पूरा क्षेत्र मेरे कार्य में शामिल है यह कार्यक्रम स्थानीय शहीद भवन एमएलए रेस्ट हाउस आयोजित किया गया इस शुभ अवसर पर श्री जतिन माथुर की धर्मपत्नी स्वाति माथुर भी उपस्थित थी एक प्रश्न के जब उनसे पूछा गया तो श्री जतिन माथुर जतिन माथुर ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार या केंद्र् सरकार से इस शिक्षा पद्धति के बारे कोई चर्चा अभी तक नहीं की है लेकिन यदि मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग इस विषय में सहमतिि देता है तोो शासकीय स्कूलों में भी हम अपनी सेवाएं देंगे :
Comments
Post a Comment