स्पेशल कोर्ट में व्यापम घोटालों के मामलों की होगी सुनवाई
मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापम घोटाले के मामलों की अब स्पेशल कोर्ट में सुनवाई की जाएगी अब तक व्यापम के मामलों के लिए जिला अदालत में तीन स्पेशल कोर्ट थी लेकिन अब हाईकोर्ट के आदेश के बाद दो अन्य स्पेशल कोर्ट भी व्यापम से जुड़े मामलों की नई स्पेशल कोर्ट में स्थान तीन कर सुनवाई की जाएगी व्यापम से जुड़े जिन मामलों में पूर्व मंत्री या विधायक आरोपी हैं उनमें राजनीतिक मामलों के लिए गठित विशेष अदालत में सुनवाई कब होगी विशेष सत्र न्यायाधीश एसबी साहू व्यापम घोटाले से जुड़े सभी मामलों की सुनवाई करेंगे इनमें पीएमटी के पांच प्रीपीजी पुलिस आरक्षक भर्ती दुग्ध संघ एवं सूबेदार आदि के मामले शामिल हैं वही स्पेशल प्रॉसिक्यूटर सीबीआई द्वारा नियुक्त किए गए हैं पहले एसटीएफ में व्यापम से जुड़े मामलों की विवेचना की थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जांच सीबीआई को सौंपी गई थी सीबीआई ने उन्हें नए सिरे से विवेचना कर अदालत में चालान पेश किए हैं सीबीआई ने जिला अदालत में इन मामलों की पैरवी के लिए स्पेशल प्रॉसिक्यूटर नियुक्त किए हैं उल्लेखनीय है कि व्यापम घोटाले में कई छोटे बड़े मगरमच्छ शामिल थे जिनमें से कईयों पर प्रखंड दर्ज होने के बाद कोर्ट में चालान पेश किए गए हैं अभी तक इस घोटाले से जुड़े कई लोगों की हत्या हो चुकी है या दबाव में उन्होंने आत्महत्या कर ली है यह आंकड़ा लगभग 52 के आसपास है जिनमें आरटीआई एक्टिविस्ट सीबीआई अधिकारी कर्मचारी और इस मामले से जुड़े शिकायतकर्ता या संबंधित अभी तक या तो आत्महत्या कर चुके हैं या उनकी हत्याएं हो चुकी है जिससे यह मामला बहुत ही गंभीर और संगीन किस्म का होने की वजह से प्रदेश में नहीं पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है
Comments
Post a Comment