सूफी एवं वाना बड़ा महादेव गायन के साथ लोकरंग कार्यक्रम का समापन
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 26 से 30 जनवरी तक आयोजित लोकरंग कार्यक्रम का सूफियाना संस्कृति के गायन से हुआ समापन रविंद्र भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में लगातार पांच दिनों तक जनजाति आदिवासी नृत्य कलाकृतियों और जनजातीय खान-पान के स्टालों पर दर्शकों के आनंद के साथ जहां समापन हुआ वही इन 5 दिनों में दर्शकों ने अपना आनंद उठाया इस मौके पर समापन के दौरान गांधी जयंती पर पीर पराई जाने रे सूफी गायन सूफी गायक ध्रुव सांगली दिल्ली के नेतृत्व में प्रस्तुत किया गया नुसरत फतेह अली खान के शिष्य श्री सांगली ने बसंत पंचमी के अवसर पर बंदिश ख्याल में फूल रही सरसों का बेहतरीन गायन जहां किया वही अन्य सूफी गायकी की प्रस्तुतियां भी दी दूसरी ओर सुरेश धुर्वे द्वारा बनाई गई 7 राजाओं की कहानियां चित्रों में प्रदर्शनी प्रस्तुत की इस अवसर पर सनातनी परंपरा के गायक जोहर सिंह तिलगांम और धर्म सिंह बरकड़े डिंडोरी द्वारा बाना बड़ा महादेव संगीत गीत प्रस्तुत किए गए श्री धर्म सिंह ने बताया कि उन्होंने दिल्ली में तीन चार बार इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में अपनी प्रस्तुतियां प्रस्तुत की हैं वही छिंदवाड़ा में भी कार्यक्रमों में शिरकत की है उन्हें पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि इन आयोजनों में प्राप्त हुई इन्हीं के साथ पांच दिवसीय लोकरंग कार्यक्रम का समापन संपन्न हुआ जिसे दर्शकों ने बहुत ही सराहनीय कार्यक्रम बताया।
Comments
Post a Comment