श्री राम कथा महोत्सव 6 जनवरी से 14 जनवरी तक गुफा मंदिर लालघाटी पर आयोजित होगा
गुफा मंदिर लालघाटी परिसर में नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा महोत्सव आज दिनांक 3 जनवरी 2020 स्थानीय मानस भवन में एक प्रेस वार्ता के दौरान गुफा मंदिर के महंत श्री श्री 108 चंद्रमा दास जी त्यागी ने बताया कि सृष्टि में पर्यावरण असंतुलन के कारण प्रदूषण बढ़ रहा है इस हेतु मनुष्य की जीवन रेखा जल वायु हरियाली के संरक्षण का संदेश देते हुए कथा स्थल परिसर पूरी तरह प्लास्टिक मुक्त रहेगा और अतिथियों को औषधीय पौधों का वितरण किया जाएगा आयोजन समिति के पंडित लेखराज शर्मा सोनू शर्मा ने बताया कि स्वर्गीय श्री महंत नारायण दास जी त्यागी की 50वीं पुण्यतिथि एवं श्री नरहरि त्यागी जी की 25वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष में श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है कथा व्यास जगतगुरु अजंता नंद धराचार्य डॉक्टर स्वामी राज कमल दास जी वेदांती महाराज के मुखारविंद से 6 जनवरी से दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक संगीतमय श्री राम कथा का वाचन होगा इस अवसर पर प्रमुख रूप से मंगल पीठाधीश्वर अनंत विभूषित श्री 1008 माधवाचार्य महाराज महामंडलेश्वर श्री रामकृष्ण दास जी महाराज जगन्नाथ पुरी महामंडलेश्वर श्री बृजमोहन दास जी अयोध्या धाम अयोध्या धाम उत्तर प्रदेश कथा व्यास जगतगुरु भोपाल के प्रमुख सानिध्य में रहेगा इस अवसर पर 1008 ब्राह्मणों द्वारा श्री राम चरित्र मानस का प्रतिदिन नवाह परायण होगा श्री राम का कथा महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर 6 जनवरी दोपहर 12:00 बजे विसर्जन घाट बैरागढ़ से संतों की सारी शोभायात्रा प्रारंभ होगी यह यात्रा मेन बाजार लालघाटी चौराहे से होते हुए कथा स्थल गुफा मंदिर पर पहुंचेगी विवाह आयोजन 6 जनवरी से 14 जनवरी तक गुफा मंदिर परिसर लालघाटी में किया जाएगा
Comments
Post a Comment