राजा भोज जयंती पर लंदन के म्यूजियम में रखी बांग देवी की मूर्ति धार भोजशाला में स्थापित करने की वांगदेवी

क्षत्रिय परमार पवार समाज का क्षेत्र भोपाल ने राजा भोज की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण इस कार्यक्रम के अंतर्गत एक विशाल वाहन रैली निकालकर देश और प्रदेश को जल है तो कल है पानी बचाओ का संदेश देकर राजधानी भोपाल में राजा भोज जयंती धूमधाम से मनाई गई ।  परमार समाज के अध्यक्ष सज्जन सिंह परमार के नेतृत्व में राजा भोज की इस नगरी में माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली प्रथम महिला कुमारी मेघा परमार, कॉमन वेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट कपिल परमार, पूर्व अध्यक्ष नारायण सिंह परमार द्वारा पानी बचाओ की शपथ दिलाकर सरकार से मांग की गई कि भोपाल का नाम भोज पाल किया जाए एवं अंग्रेजो के द्वारा बांग देवी को लंदन के म्यूजियम में जो रखा गया है उस प्रतिमा को भारत लाया जाए और भोजशाला धार में स्थापित किया जाए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दिग्विजय सिंह पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन कांग्रेश कोषाध्यक्ष श्री गोविंद गोयल मध्य प्रदेश कांग्रेश एवं वशिष्ठ अतिथियों में डॉक्टर गोविंद सिंह प्रभारी मंत्री मध्य प्रदेश शासन श्री पी सी शर्मा सचिन यादव कृषि मंत्री श्रीमती आभा सिंह उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रकाश चौक से कार्यकारी अध्यक्ष भोपाल समाजसेवी सुंदर सिंह परमार माखन सिंह परमार देवा जी परमार गया प्रसाद लखन पटेल पार्षद श्रीमती अर्चना परमार, माखन सिंह भोजराज फूल सिंह, भंवरलाल, लक्ष्मण सिंह, बनने सिंह,  नरसिंह,  केशव परमार शैतान सिंह दीपेश चंद्रकांत विकास सौरव तरुण कपिल पवन अनिल अंशुल अभिषेक सहित समाज के कई समाज बंधु इस कार्यक्रम में शामिल रहे। श्री सज्जन सिंह परमार ने बताया हमारा नारा जय राजा भोज पानी बचाओ रोज जहां है वही यह रैली साकेत नगर से वीआईपी रोड राजा भोज प्रतिमा स्थल तक आयोजित की गई और राजा भोज की मूर्ति प्रतिमा पर 21 किलो वजनी माला का माल्यार्पण किया गया इस कार्यक्रम में लगभग 1500 सामाजिक बंधुओं सहित जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया ।


Comments

Popular posts from this blog

रेत ट्रक ओनर्स एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्रीमती कलाबाई श्याम आनंद ने अपने नाम के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की, कला और कलाकार और कृतित्व को नाम के अनुरूप स्थापित किया

भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद किया और समाज सुधार न्याय व्यवस्था को उनकी देन बताया