पूर्व दो मंत्रियों पर केस दर्ज होने के बाद कोर्ट द्वारा गिरफ्तारी कर रिहाई
पूर्व मंत्री बद्री लाल यादव की गिरफ्तारी उपरांत रिहाई चेक बाउंस मामले में पूर्व मंत्री पटवा को सजाऔर 4500000 का जुर्माना मध्य प्रदेश के दो पूर्व मंत्रियों को जहां कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है वहीं भारतीय जनता पार्टी के ग्राफ में कमी आती जा रही है राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले पूर्व राज्य मंत्री बद्री लाल यादव पर एफ आई आर दर्ज होने के बाद शुक्रवार को पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया 3 घंटे बाद उन्हें कोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया और उच्च अदालत में अपील के लिए 1 माह का समय दिया यादव पर गुरुवार को 144 धारा के उल्लंघन और अमर्यादित भाषा के उपयोग की धाराओं में एफ आई आर दर्ज की गई थी सीआईडीपी लोहिया ने बताया गिरफ्तारी के बाद पूर्व मंत्री यादव को कोर्ट ले जाया गया जहां 20 हजार के मुचलके पर जमानत मिल गई 19 जनवरी को हुए बवाल से भी यादव का संबंध था इसमें धारा 147 148 और 341 के तहत केस दर्ज किया गया था इन धाराओं में भी पुणे 20 हजार के मुचलके पर जमानत दी गई है उधर महिला संगठनों ने कलेक्टर के समर्थन में धरना दिया वहीं महिला कांग्रेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं लाल चुनरिया गैंग ने धरना प्रदर्शन किया दूसरी ओर पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा को चेक बाउंस के मामले में जहां छह माह की कारावास की सजा और 45 लाख जुर्माना किया लेकिन पटवा को जेल नहीं भेजा गया उन्हें हाई कोर्ट में अपील करने के लिए एक महा की समय सीमा दी गई है श्री पटवा के खिलाफ अदालत में 43 चेक बाउंस के मामले चल रहे हैं पहले भी दो मामलों में सजा होना हो चुकी है इंदौर निवासी संजय जैन 900000 सारिका जैन से 9.5 लाख माया जैन से 6.5 लाख और अनीता मित्तल से ₹500000 उधार लेने के एवज में उन्होंने चेक दिए थे जो बाउंस हो गए थे इसके बदले पटवा से चारों को जो चेक मिले थे वह बाउंस भी हो गए थे इससे पता चलता है कि मध्य प्रदेश के शिवराज सरकार के दो मंत्री किस कदर अपने कार्यों को अंजाम दे रहे थे
Comments
Post a Comment