पवार समाज का वार्षिक सम्मेलन संपन्न कार्यक्रम में पुरस्कार एवं शील्ड वितरित

पमध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थानीय परमार भवन भवन  पहाड़ी वाली माता मंदिर एम्स प्रांगण में वार्षिक मिलन समारोह संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में विशेष रुप से नागपुर से श्री प्रफुल्ल  धनपाल टेंपरे उपस्थित हुए  सामाजिक   वार्षिक उत्सव भोपाल मैं संपन्न इस पवार समाज के कार्यक्रम" alt="" aria-hidden="true" />में प्रदेश के पवार समाज के एवं मध्य प्रदेश महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश राजस्थान गुजरात से आए पवार समाज के परिचय सम्मेलन के साथ-साथ समाज के छात्र-छात्राओं  को प्रथम श्रेणी अथवा द्वितीय श्रेणी एवं चित्र श्रेणी में छात्र-छात्राओं को समाज द्वारा पुरस्कृत किया गया है इस सामाजिक पवार सामाजिक कार्यक्रम में लगभग ढाई सौ परिवार ले भाग लिया इस पवार समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा अपनी अपनी राय व्यक्त की एवं समाज के विकास के ऊपर चर्चा हुई इस कार्यक्रम में महिला पुरुष नव जवान एवं युवतियों ने भी भागीदारी ली पवार समाज के प्रदेश अध्यक्ष   गुरु वेश कुमार  पवारने बताया कि देश में लगभग पवार समाज के 30 लाख परिवार रहते हैं यह मध्य प्रदेश राजस्थान महाराष्ट्र एवं अन्य राज्यों में रहतेे हैंआज के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य  समाज को एकत्रित करना एवं सामाजिक गतिविधियोंं को स्वचालित रूप से संचालिित करना था इस कार्यक्रम में नागपुर से विशेष रुप  से प्रफुल्ल धनपाल टैमरे उपस्थित थे श्री टैमरे ने बताया कि प्रदेश और देश में हमारेेे समाज के कई जनप्रतिनिधि हुए हैं जो विधायक सांसद एवं मंत्री भी रहे हैं इस समाज का  उद्देश्य  समाज को  वर्तमान परिस्थितियों के हिसाब से डालना  वही  समाज के विकास के लिए कार्य करना है इस अवसर पर  गढ़ काली माता का  भजन एवं  प्रार्थना आयोजित की गई। इस अवसर पर जहां महिलाओंं ने भजन गीत गाए गए वही समाज के छात्र-छात्राओंं ने कार्यक्रम की मोहक प्रस्तुतियां देकर  पुरस्कार अर्जित किए पुरस्कार में शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र दिए   गए।  पवार समाज के भोपाल में लगभग ढाई सौ परिवार निवास करतेे हैं और समय-समय पर सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करते रहते हैं।


Comments

Popular posts from this blog

रेत ट्रक ओनर्स एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्रीमती कलाबाई श्याम आनंद ने अपने नाम के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की, कला और कलाकार और कृतित्व को नाम के अनुरूप स्थापित किया

भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद किया और समाज सुधार न्याय व्यवस्था को उनकी देन बताया