पटवारी भर्ती के वेटिंग उम्मीदवारों ने राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से की मुलाकात
पटवारी वेटिंग के नेतृत्व करता श्री संदीप पांडे ने बताया की पटवारी वेटिंग अभ्यर्थियों को राजस्व मंत्री जी ने अपने बंगले पर बुलाया था इस दौरान श्री गोविंद सिंह राजपूत जी से हमारी मुलाकात हुई क्योंकि
आज 19 जनवरी को राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत जी ने हम पटवारी वेटिंग अभ्यर्थियों को मिलने बुलाया था। उन्होंने हमसे मुलाकात की ओर हमारी समस्याओं को सुना । हमने उनके सामने जो समस्याएं रखी वो इस प्रकार हैं:-
@ 9235 पदों पर भर्ती निकली थी तो अभी तक विभाग ने 7 कॉउंसलिंग कर ली है इसका सारा डेटा ऑनलाइन विभाग की साइट पर डाला जाए जिससे ये पता चले कि इन्होंने किसको ले लिया किसको नहीं लिया।
@अपग्रेड की प्रक्रिया को बंद किया जाए
@कॉउंसलिंग को राज्य स्तर पर किया जाए
@सारे रिक्त पद सिर्फ वेटिंग अभ्यर्थियों से भरे जाए
@वैलिडिटी वेटिंग लिस्ट की 10 फरवरी को समाप्त हो रही है उसे बढ़ाया जाए
हमारी बात सुनने के बाद मंत्री जी ने आयुक्त ज्ञानेश्वर पाटिल जी हमारे सामने ही फोन लगाया और उनको कहा बच्चों की समस्याओं को सुनो और सुलझाओ इस पर आयुक्त द्वारा बताया गया कि कॉउंसलिंग चल तो रही है तो मंत्री जी ने कहा तुमने बहुत सुना लिया अब बच्चों की सुनो इनकी समस्याओं का हल निकालो नहीं तो हम बच्चों के साथ खड़े हो जाएंगे। और उनको बोला कि हम इनको कल आपके पास भेज रहे हैं 11 बजे इनसे मिलकर इनकी समस्या को सुलझाओ। इसके बाद मंत्री जी के सहायक कमल नगर जी द्वारा बताया गया कि अभी तक का सारा डेटा ऑनलाइन डाला जाएगा और कॉउंसलिंग को राज्यस्तर पर किया जाएगा । समय को बढ़ा दिया जाएगा और सारे 9235 पदों को भरा जाएगा।
इस सब के बाद हम कल आयुक्त ज्ञानेश्वर पाटिल जी से मिलेंगे 11 बजे । मंत्री जी ने हमसे वादा किया है कि अगर आयुक्त द्वारा तुम्हारी समस्याओं का हल नहीं निकाला जाता तो वापस मेरे पास आ जाना ।
तो हम कल अपनी समस्याएं आयुक्त के सामने रखेंगे और उनसे हल करने का कहेंगे । कोई ठोस कार्यवाही अगर उनके द्वारा नहीं की जाती तो हम वापस मंत्री जी के बंगले पर आकर उनसे मिलेंगे और उनसे हमारी समस्या का हल करवा कर ही वहां से हठेंगे।
Comments
Post a Comment