ओशो ध्यान साधना शिविर का भोपाल में समापन
ओशो मधुबन फाउंडेशन के तहत दिनांक 23 जनवरी 2020 से 26 जनवरी 2020 ओशो ध्यान साधना शिविर का आयोजन राजधानी भोपाल के सी एस एफ सी होटल नादरा बस स्टैंड में आयोजित किया गया इस शिविर का आयोजन स्वामी आनंद कुंड द्वारा कराया गया सद्गुरु ओशो की दी गई 112 विधियों में से एक महत्वपूर्ण विधि जो कि मिस्टिक रोज थेरेपी 21 दिवसीय विधि है जिसमें 7 दिन तक हंसना 7 दिन तक रोना और 7 दिन तक मौन रहकर स्वयं से साक्षात्कार का अद्भुत प्राप्त करना होता है इस विधि का तीन दिवसीय सेशन मिनी मिस्टिक रोज डेमो भोपाल में आयोजित किया गया इस तीन दिवसीय शिविर का संचालन ओशो मधुबन चांपा छत्तीसगढ़ के स्वामी आनंद एकातँँ जी द्वारा किया गया स्वामी आनंद एकांत
जी द्वारा लगातार कई वर्षों से आश्रम में एवं आश्रम के बाहर देश विदेश में ओशो सन्यासियों को ओशो द्वारा बताई गई विभिन्न विधियों का प्रयोग करा कर दिखाया जा रहा है इस अवसर पर स्वामी आनंद ले कार ने बताया कि आज देश में जो समस्याएं हैं वह पाखंड एवं राजनीति की वजह से हैं क्योंकि हर तरफ ध्यान और व्यवहार को दूर रखा जा रहा है जब उनसे एक प्रश्न पूछा गया कि आज देश में व्यापार कुसंस्कार बढ़ रहे हैं उसकी क्या वजह है उन्होंने कहा कि भौतिकवाद और अध्यात्म दोनों जरूरी है सिर्फ धर्म से संसार नहीं चल सकता पहले शहर कस्बों गांव के बाहर गणिका दासियों दस्थान होते थे जिससे कामुकता का निराकरण होता था यह जीवन की एक विशेष और जरूरी प्रक्रिया है लेकिन आज चारों तरफ शासन प्रशासन पुलिस का पहरा लगा हुआ है और स्थानों को खत्म किया जा रहा है जिससे शारीरिक समस्या का समाधान हो सके इस अवसर पर मां कृष्णा भारत भूषण जोशी सहित कई ओशो अनुयायियों ने उपस्थिति दर्ज कराई ।
Comments
Post a Comment