नव उद्भभव शिक्षण एवं समाज कल्याण समिति का महिला मिलन समारोह संपन्न - श्रीमती मोहिनी शर्मा
भोपाल केेेे हिंदी भवन में नव उद्भव शिक्षण एवंं समाज कल्याण समिति द्वारा महिलाओंं का हल्दी मिलन समारोह संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में महापौर पत्नी डॉली शर्मा, रश्मि मिश्रा,
ए एस पी महिला कांग्रेस नेत्री आशा जैन व पूर्णिमा जैन व वंदना जाचक विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुई इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि प्रेम गुरु ने वक्ता के रूप में बोलते हुए कहा कि भारत की संस्कृति 5000 वर्षों से ज्यादा की है इस संस्कृति के अलावा किसी भी दूसरी संस्कृति का कोई बड़ा इतिहास नहीं मिलता है किसी का इतिहास 2000 वर्ष पहले का और किसी का 12 सौ वर्षो से पहले का नहीं मिलता है पूरी दुनिया में भारतीय संस्कृति का ही इतिहास मिलता है हमारी संस्कृति को दुनिया आज भी स्वीकार कर रही है खानपान आहार विहार भारत की ही डेन है दूसरेे देश के लोग मांसाहारी भोजन पर ही ज्यादा ध्यान और खानपान रहता है जबकि भारत में शाकाहारी भोजन विभिन्न प्रकार के बनाए जाते हैं लेकिन आज चाऊमीन संस्कृति भारत में विद्यमान हैं आज एकल परिवार बढ़ते जा रहे हैं जबकि पूर्व में संयुक्त परिवार ही भारतीय संस्कृति की पहचान थे।। मां बाप धन कमाने के चक्कर में अपने बच्चों पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं जबकि संयुक्त परिवार में एक दूसरे की सहारे के रूप में सहयोग करते थे यदि परिवार में 4 में से 1 कमाने वाला नहीं हो तो दूसरे 3 उसको लेकर चलते थे लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है वही अपने बच्चों को वह पूरा समय नहीं दे पा रहे हैं मां-बाप कमाने में लगे रहते हैं और बच्चे अपने दोस्तों के सहारे अपनी दुनिया आगे बढ़ा रहे हैं वह मां-बाप की मानने की अपेक्षा दोस्तों की ज्यादा मान रहे है इसके कई उदाहरण आपने भी देखे होंगे और मैं तो देख ही रहा हूं उन्होंने कहा कि आज बड़े बच्चे होने पर जिस तरह छोटे बच्चों को झूला घर में रख रहे हैं वही वह बड़े होकर मां-बाप को वृद्ध आश्रम और आश्रय में भेज रहे हैं यह देश की एक बड़ी समस्या बनती जा रही है इसलिए मां-बाप अभिभावक को धन के पीछे भागने की अपेक्षा बच्चों को भी कुछ समय दिया जाना चाहिए जिससे वह से संस्कारित बन सके संयुक्त परिवार ही भारत की आत्मा है एक-दूसरे का आदर करें और परिवार को टूटने से बचाएं बाकी आपकी मर्जी । वही इस कार्यक्रम की अध्यक्ष श्रीमती मोहिनी शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था विगत 7 वर्षों से यह कार्यक्रम करती चली आ रही है हम महिलाओं को शिक्षित करते हैं एवं उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने में लगे हैं हमारी संस्था से लगभग 10000 महिलाएं जुड़ी हुई हैं वही हमारी समिति में 50 सदस्य पदाधिकारी सहित है आज के कार्यक्रम में बच्चियों द्वारा नृत्य एवं नाटिका प्रस्तुत की गई उन्होंने यह भी कहा की महिला सशक्तिकरण की आप जो बात कर रहे हैं वह उचित नहीं है महिला तो पहले से ही बहुत सशक्त है और सबल है क्योंकि वह शिक्षित नहीं थी इस वजह से वह कमजोर दिखी लेकिन अब महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं महिला शक्ति की पहचान है और सारे कार्य शक्ति से ही होते हैं आगे श्रीमती शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम में 3 महिलाओं को सम्मानित किया गया जिनमें पर्वतारोही के साहसिक कार्य के लिए गीता दीवान स्वच्छता के लिए अनीता शर्मा और सामाजिक कार्य के लिए पुष्पा त्यागी को सम्मानित किया गया वही अन्य महिलाओं और बच्चों को को भी सम्मानित किया गया आज के कार्यक्रम में लगभग 300 से 500 महिलाओं ने हल्दी कुमकुम लगाकर हल्दी कुमकुम मिलन कार्यक्रम किया ।
Comments
Post a Comment