नौ देवी धार्मिक संगठन द्वारा मकर संक्रांति का कार्यक्रम किया गया आस्था के स्नान में बांटी गई 5000 पतंग और लड्डू
नौ देवी धार्मिक संगठन द्वारा राजधानी भोपाल में मकर सक्रांति की पूर्व संध्या पर पतंग व डोर एवं तिल के लड्डू से शहर वासियों को मुंह मीठा कराया गया इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष नितेश सिंह ठाकुर मोनू ने बताया कि नौ देवी धार्मिक संगठन भोपाल के तत्वाधान में लगातार तीन वर्षों की सफलता के बाद इस वर्ष भी मकर सक्रांति के उपलक्ष में आज सोमवार को शहरवासियों को पतंग व डोर वितरण किए गए यह कार्यक्रम शहर के प्रख्यात सोमवारा स्थित भवानी मंदिर के समीप आयोजित हुआ सचिव अजय परिवादिनी प्रजापति ने बताया कि कार्यक्रम में संस्था ने लगभग 5 हजार लोगों को पतंगों एवं लड्डुओं का वितरण किया और मुंह मीठा कराया गया पतंगों का वितरण विशेष तौर पर बच्चों को किया गया इस कार्यक्रम में पार्षद व जोन अध्यक्ष मनोज राठौर बजरंग दल के प्रांत संयोजक सुशील सुडेले भाजपा नेता मनीष श्रीवास्तव जी सोनी अंशुल विकास मालवीय सुनील सोनी रितेश सोलंकी मोहित वर्मा संयोजक अनिल साहू उप संयोजक सुनील सोलंकी एवं शहर के कई सामाजिक व व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए श्री अजय प्रजापति ने बताया कि मकर संक्रांति का पर्व प्रतिवर्ष घटता जा रहा है जबकि इसका महत्व धार्मिक और एकजुटता के लिए बहुत महत्वपूर्ण है नई आशाएं और नई दिशाएं इस पर्व से जनता को मिलती हैं अतः हिंदू धर्म के लोगों को पतंगों का और लड्डू का वितरण प्रतिवर्ष मकर सक्रांति पर किया जाना चाहिए और बढ़ चढ़कर लोगों को हिस्सा लेना चाहिए जब उनसे पूछा गया कि पतंग पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश विजयवर्गीय के फोटो चित्र सहित क्यों छापे गए और वह पतंग वितरित की गई इसका क्या कारण है तो उन्होंने बताया कि वह हमारे संगठन के जहां संरक्षक हैं वहीं धार्मिक कार्यक्रमों में उनकी बेहतर उची रहती है
Comments
Post a Comment