मिस्टर एंड मिस फोटोजेनिक (सीजन-4) होटल CSFC BHOPAL में
दिनांक 19 जनवरी 2020 , रविवार को शुरू हुआ मिस्टर एंड मिस फोटोजेनिक (सीजन4) होटल CSFC BHOPAL में
, जो कि बेस्ट ब्रिगेड प्रोडक्शन एवं एपिक इवेंट द्वारा आयोजित किया गया जिसमें सेलिब्रिटी जज के रूप में एम टी बी लव स्कूल के कलाकार प्रणव बब्बर और अफ्रीका जी उपस्थित रही। साथ ही साथ मुख्य अतिथि के रूप में रिफ्लेक्शन थिएटर ग्रुप के डायरेक्टर एवं मशूर आर्टिस्ट तनवीर अहमद जी, मिमकरी आर्टिस्ट प्रकाश पगारे जी, बॉलीवुड राइटर शहिद जी, अदाकारा मीनू भदौरिया जी, डायरेक्टर कबीर कुमार, शेरीन सेन्थमिल जी, डॉ रीनू यादव जी, मदीना कंस्ट्रक्शन के डायरेक्टर शाहब खान, अम्बेडकर सोसाइटी के अध्यक्ष अजय नांनावरे, होटल CSFC के डायरेक्टर ज़ैद खान, मिलन प्रोडक्शन के डायरेक्टर डब्जीत सरकार जी, प्रोड्यूसर राम भारती जी गद्दा फ़िल्म की स्टार कास्ट के साथ उपस्थित रहे।
डिज़ाइनर के रूप में मोनालिसा बुटीक की मोना जी , किंग्समे हब की और से इलियास जी, द ज़की कलेक्शन की और से ज़की खान, माईरी कलेक्शन की और से गौरवी जी ने अपने नए नए ड्रेसेस प्रस्तुत किये एवं जीनियस कान्वेंट की और से संध्या जैन, सिल्वर स्टोन कंपनी के डायरेक्टर विशाल वर्मा, पी न डी कैब के डायरेक्टर सुल्तान सिंह जी एवं स्वान के डायरेक्टर अपूर्व जी भी उपस्थित रहे ।
इसमे फैशन शो , डांस परफॉर्मेंस , नृत्य और संगीत की कई प्रस्तुतियां हुई।
फीमेल केटेगरी में सिहोर की आयुषी राठौर विजेता रही और मेल केटेगरी में भोपाल के आहद ने अपनी पकड़ बनाई।
दूसरे स्थान पर साक्षी और तीसरे स्थान पर नेहा वही मेल में दूसरे स्थान पर सय्यद कैफ और तीसरे स्थान पर अकरम जी रहे ।
इसके अलावा भी सारे मॉडल्स को वेबसेरीज़, मूवीज में अभिनय करने का मौका दिया गया ।
एक ऐसा शो जिसमे उभरते हुए कलाकार को एक बहुत अच्छा मौका दिया उनका नाम है बेस्ट ब्रिगेड प्रोडक्शन।
बेस्ट ब्रिगेड प्रोडक्शन के डायरेक्टर कैफ मोहम्मद(शाहब) जी और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मोहित मित्रा जी का कहना है कि मार्च में फिर कुछ बड़ा फैशन शो लेकर आ रहे है जिसमे बॉलीवुड हस्ती द्वारा जजमेंट किया जाएगा ।
Comments
Post a Comment