मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन कर्मचारी अधिकारी संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई
आज मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन कर्मचारी अधिकारी संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक भोपाल के गांधी भवन में सम्पन्न की गईजिसमें नियमितीकरण हेतु सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए माननीय मंत्रियों व विधायकगण व अन्य जनप्रतिनिधियों के निवास पर ज्ञापन सौंपने हेतु रणनीति तैयार की गई इसके साथ ही भोपाल में राज्य स्तर पर बृहद स्तर पर सम्मेलन करने हेतु तैयारियों की रूपरेखा तैयार की गई इसके साथ ही विभाग में विभिन्न स्तर की समस्याओं के समाधान करवाने के लिए शांसन स्तर पर प्रयास तेज करने की रणनीति तैयार की गई जिस जिस हेतु जिला बार बैठके की जाएंगी इसके अलावा सांगठनिक विषयों पर गहन चिंतन किया गया बैठक में राज्य संघ के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य श्री मनीष पवार, राजकुमार मालवीय, राघवेंद्र सिंह चंदेल, एसपीएम श्री धनंजय वारलिंगे, dpm विदिशा देवेंद्र श्रीवास्तव, टीकमगढ़ से सुश्री अर्पणा सोनकिया, गुना से श्री विनीत गुप्ता उज्जैन से श्री चंद्रभान सिंह मंडला से श्री बी डी भंसारे,मंदसौर से श्री अनिल मरावी, अशोकनगर से सुश्री शकुंतला डिंडोरे कटनी से सुश्री शवाना खान , सीहोर से श्री दिनेश वरफा हरदा1 से श्री सतीश पवार, शहडोल से संदीप सिंह शाजापुर से राजेश पाण्डेय बघेल ,बेगमगंज से संदीप शर्मा , होसंगाबाद से दुर्गेश ठाकुर,दमोह से नजीव अहमद, देवास मनोज जोशी, पंकज ठाकुर,विवेक त्रिवेदी विदिशा सूरज साहू,रायसेन से जितेंद्र चतुव्रेदी,बैतूल से सुरेन्द्र सिंह चौहान, विक्रम सिंह, भोपाल से शहाना खान, सिंगरौली से सुरेन्द्र सिंह गहरवार,आदि अनेक साथी मौजूद थे ।
Comments
Post a Comment