लोक संस्कृति पर आधारित लोकरंग कार्यक्रम रविंद्र भवन में प्रारंभ

 भोपाल राजधानी के स्थानीय रविंद्र भवन में 26 से 30 जनवरी तक लोक संस्कृति पर आधारित लोकरंग कार्यक्रम प्रारंभ हुआ इस कार्यक्रम का उद्घाटन मध्य प्रदेश की संस्कृति मंत्री सुश्री विजयलक्ष्मी साधौ ने किया 26 जनवरी पर आयोजित आदिवासी लोक कला एवं संस्कृति पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा लोकरंग में आदिवासी गोंड लोक कला एवं बच्चों के लिए बाल फिल्में कविता कहानी और कठपुतलियों के खेल के साथ मिट्टी से बनी कला कृतियां प्रदर्शित की गई हैं बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम 27 जनवरी से 29 जनवरी तक रविंद्र भवन के हॉल में आयोजित किया गया है इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि इसमें आदिवासियों के साथ साथ अन्य संस्थाओं ने भी अपनी भागीदारी की है दूसरा यह कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की कलाओं का प्रदर्शन जहां किया जाएगा वहीं सांस्कृतिक नृत्य भी आयोजित किए जाएंगे दूसरा यह कि कल 26 जनवरी गणतंत्र दिवस होने के बावजूद पूरे भारत में शराब की दुकानों को सील किया गया लेकिन आबकारी विभाग एवं पुलिस प्रशासन का ध्यान लोकरंग के फूड जोन में आदिवासियों द्वारा तैयार की जा रही  महुआ  से बनी एवं जाम से बनी हुई देसी दारु का विक्रय नहीं दिखा बताया जाता है कि आदिवासी सदियों से मऊहुए और कंधों तथा फलों से देशी शराब का निर्माण करते हैं और सेवन भी इसी को आधार मानकर कल गणतंत्र दिवस पर प्रशासन शासन ने खुलेआम सरेआम देसी  महुआ की एवं  जामफल की  दारु  का विक्रय फूड जोन में होने दिया अब कौन सा ऐसा कानून है कि एक तरफ देश की सभी शराब की दुकानें सील की जाती हैं आबकारी विभाग एवं प्रशासन द्वारा और दूसरी ओर लोक संस्कृति के नाम पर इतने बड़े आयोजन में जिस पर करोड़ों रुपए खर्च हो रहे हैं सरेआम हुए की और जाम की दारू बिक्री की जा रही है जो एक सोचनीय प्रश्न है यह समाज हित में है या देश हित में है यह मध्य प्रदेश के संस्कृति विभाग खासतौर से अफसर विचारणीय है जब फूड जोन के दो स्टालों पर पत्रकार पहुंचे तो उन्होंने शराब भी खरीदी और उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी महुआ की दारू विक्रेता  धार के कैलाश  ने बताया कि  इसका सेवन  आयुर्वेदिक दवा के रूप में भी होता है  इसका शरीर पर नशा जरूर चढ़ता है लेकिन कोई नुकसान नहीं होता है की जिससे इधर उधर भी चर्चा का विषय बना और शराब की दुकानों की बिक्री बंद होने की वजह से से भी शराब के शौकीन लोग रविंद्र भवन के फूड स्टॉल पर शराब खरीदने के लिए पहुंचे। देखना है कि शासन प्रशासन इन व्यवस्थाओं पर कितना संजीदगी से ध्यान देता है? इस अवसर पर पुलिस होमगार्ड एवं स्कूल की झांकियों कार्यक्रम में प्रथम आए द्वितीय आए विजेताओं को संस्कृति मंत्री सुश्री विजयलक्ष्मी साधौ पुरस्कृत किया गया।


Comments

Popular posts from this blog

रेत ट्रक ओनर्स एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्रीमती कलाबाई श्याम आनंद ने अपने नाम के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की, कला और कलाकार और कृतित्व को नाम के अनुरूप स्थापित किया

भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद किया और समाज सुधार न्याय व्यवस्था को उनकी देन बताया