जातिगत आरक्षण का सपाक्स पार्टी करेगी विरोध में धरना प्रदर्शन विधानसभा गेट के सामने

 भोपाल आज दिनांक 15-01-2020 को सपाक्स पार्टी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस प्रदेश अध्यक्ष सुरेश शुक्ला की अध्यक्षता में हुई प्रदेश कार्यकारिणी ने विधानसभा का विशेष सत्र जो दिनांक 16 एवं 17 जनवरी 2020 तक आयोजित किया गया है इस सत्र में राज्य विधानसभा द्वारा 10 वर्ष आरक्षण अवधि बढ़ाने हेतु प्रस्ताव पारित किया जाएगा । विधानसभा में प्रस्ताव पारित होने के उपरांत राष्ट्रपति महोदय को अपने  अनुशंसा सहित भेजा जाना राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित किया जाएगा सपाक्स पार्टी ने इस प्रस्ताव का पुरजोर विरोध करने का निर्णय लिया है इस हेतु प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष शुक्ला ने बताया कि दिनांक 17 जनवरी 2020 को सपाक्स पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण विधानसभा के गेट के सामने धरना प्रदर्शन कर विधानसभा का घेराव कर अपना विरोध प्रदर्शित करेंगे वही सपाक्स पार्टी यह मांग भी करती है कि जातिगत आरक्षण की समाप्ति होकर आर्थिक आधार पर समाज के सभी गरीब तबकों को आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए इससे वंचित दलित एवं समाज के मुख्यधारा से कटने वाले लोग भी राष्ट्र की मुख्यधारा में शामिल हो सकेंगे एवं राष्ट्र की प्रगति के पथ पर अग्रसर  हो सकेंगे आरक्षण की अवधि 25 जनवरी 2020 को समाप्त हो रही है इस अवधि को 10 वर्ष के लिए बढ़ाने के लिए विधानसभा का यह सत्र बुलाया गया है उसमें सपाक्स पार्टी मांग करती है कि मध्यप्रदेश विधानसभा जातिगत आरक्षण के स्थान पर आर्थिक आधार को मानते हुए अपना अभिमत देते हुए माननीय राष्ट्रपति को अपनी सिफारिश में भेजें इसके साथ ही सपाक्स पार्टी यह भी मांग करती है कि देश में एक झंडा एक नागरिकता एक समान कानून लागू हो तथा एट्रोसिटी एक्ट के अंतर्गत जाट पूर्व गिरफ्तारी के प्रावधान सुप्रीम कोर्ट के निर्णय अनुसार लागू हो आरक्षण का लाभ केवल एक पीढ़ी एक परिवार क्रीमी लेयर को प्राप्त ना हो इसका ध्यान रखा जाए उल्लेखनीय है कि जातिगत आधार पर किए जाने वाले आरक्षण का सपाक्स पार्टी हमेशा विरोध करती चली आ रही है। सपाक्स के प्रदेश अध्यक्ष श्री शुक्ला ने बताया कि मध्य प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर सपाक्स पदाधिकारियों द्वारा जिला प्रशासन को धरना देकर ज्ञापन सौपे जाएंगे जातिगत आरक्षण का पुरजोर विरोध करेगी।


Comments

Popular posts from this blog

रेत ट्रक ओनर्स एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्रीमती कलाबाई श्याम आनंद ने अपने नाम के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की, कला और कलाकार और कृतित्व को नाम के अनुरूप स्थापित किया

भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद किया और समाज सुधार न्याय व्यवस्था को उनकी देन बताया