हरदा पुलिस ने महिला की हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार

 हरदा पुलिस ने महिला की हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार विगत दिनों  हरदा जिले के रहटगांव थाना अंतर्गत हुई रेखा बाई गौर की हत्या के मामले में हरदा पुलिस ने महिला के हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किया हरदा पुलिस थाने में हुई एक प्रेस वार्ता के दौरान एसपी श्री भगवत सिंह विरदी ने बताया कि श्यामसुंदर पिता सुदामा गौर उम्र 22 वर्ष एवं सुदामा गौर पिता गिरधारी लाल गौर उम्र 48 वर्ष दोनों निवासी ग्राम मगरधा को रेखा बाई की हत्या के मामले में मुखबिर की सूचना पर टीम टीम बनाकर जगह-जगह दबिश दी गई यह प्रकरण अज्ञात व्यक्ति द्वारा रेखा बाई गौर की गोली मारकर हत्या का प्रकरण रहटगांव थाने में पंजीबद्ध किया गया था घटना समय से आरोपी फरार थे इस घटना की सूचना करता संतोष पिता राम रतन गौर निवासी गाव झार भरी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था उक्त दोनों आरोपियों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया इस प्रेस वार्ता के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह वर्धमान सहित रहटगांव थाना प्रभारी और उनकी पूरी टीम उपस्थित थी पुलिस द्वारा महिला हत्या को गंभीरता से लेते हुए उक्त प्रकरण में प्रेस वार्ता के दौरान यह खुलासा किया पुलिस की सक्रियता को देखते हुए एक अच्छी सफलता प्राप्त की क्योंकि प्रखंड गंभीर था इसलिए हत्या के आरोपियों पर पुलिस प्रशासन ने ₹10000 का इनाम रखा था जोकि संबंधित थाने को दिया जाएगा  इस पूरे प्रकरण में मुख्य भूमिका एसडीओपी टिमरनी, थाना प्रभारी सुरेखा निमोदा, उप निरीक्षक राकेश गौर, पंकज नामदेव,  आशीष सिरोलिया, राजेश गुर्जर, राजेश गुर्जर, रोहित रघुवंशी आदि की रही घटना से संबंधित मोटर साइकिल एवं पिस्तौल निशानदेही पर बरामद की गई !


Comments

Popular posts from this blog

रेत ट्रक ओनर्स एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्रीमती कलाबाई श्याम आनंद ने अपने नाम के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की, कला और कलाकार और कृतित्व को नाम के अनुरूप स्थापित किया

भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद किया और समाज सुधार न्याय व्यवस्था को उनकी देन बताया