बेतूल किराड़ क्षत्रिय समाज समिति भोपाल द्वारा वार्षिक मिलन समारोह
बेतूल किराड़ क्षत्रिय समाज समिति भोपाल द्वारा वार्षिक मिलन समारोह राजधानी भोपाल के परमार भवन पहाड़ी वाली दुर्गा मंदिर परिसर, साकेत नगर भोपाल में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम भोपाल के परिषद अध्यक्ष श्री सुरजीत सिंह चौहान थे इस कार्यक्रम के दौरान समाज के प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत किया गया ! इससे पूर्व हुई रंगोली,फैंसी ड्रेस, नृत्य एवं ड्राइंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए इस कार्यक्रम में 5 साल से 14 वर्ष तक के बच्चों को पुरस्कृत किया गया ! इस कार्यक्रम में बच्चों को नगद राशि एवं पदक वितरित किए गए ! नगर निगम भोपाल परिषद के अध्यक्ष श्री सुरजीत सिंह चौहान ने बताया इस समाज बंधुओं को पूरे देश प्रदेश में मजबूती के साथ एक होना चाहिए उन्होंने बताया कि लड़कियों और लड़कों में कोई फर्क नहीं होना चाहिए उन्हें समान अवसर प्रदान किए जाना चाहिए तथा हिंदू धर्म का पालन सभी को करना चाहिए आज देश में जो सीए ए एवं एनआरसी पर जो बवाल चल रहा है वह ठीक नहीं है क्योंकि राष्ट्र हित में ही नागरिक संशोधन बिल का निर्णय लिया गया है जिसका सम्मान सबको करना चाहिए यह किसी के खिलाफ नहीं है इस अवसर पर लोणारी कुनबी समाज के अध्यक्ष श्री विष्णु पुराने भी विशेष रूप से उपस्थित थे श्री चौहान ने बताया कि समाज ने मुझसे ₹50000 का अनुदान मांगा था लेकिन मैंने इसे ₹200000 इस समिति को दिए हैं जिसका वह भरपूर उपयोग कर सकते हैं बेतूल किराड़ क्षत्रिय समाज समिति के अध्यक्ष श्री शिव हारोड़े ने बताया कि इसी राशि से बच्चों को नगद एवं पुरस्कार दिया गया है कार्यक्रम की गरिमा को देखते हुए आगे की रणनीति भी समिति द्वारा बनाई गई है ! इस अवसर पर श्री मथुरा प्रसाद पटेल, श्री प्रोफेसर डीआर खण्डाईत, श्री सुखराज खण्डाईत, श्री आरडी सोलंकी, श्रीमती कुसुम डढोरे, श्रीमती रेखा सोलंकी, श्रीमती नीता पटेल, श्रीमती राधिका अमरूते, श्रीमती चंद्रकला खण्डाईत, श्रीमती ममता हारोड़े, श्रीमती सविता बोरवन, श्रीमती श्रद्धा हारोड़े, श्रीमती कल्पना हारोड़े, श्रीमती नीलिमा मायवाड़ सहित कई गणमान्य सामाजिक बंधु उपस्थित हुए !
Comments
Post a Comment