आदिवासी युवक युवती परिचय सम्मेलन में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके हुई शामिल

 भोपाल में आदिवासी सेवा मंडल द्वारा अखिल भारतीय आदिवासी युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया यह सम्मेलन छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री  अनुसुइया  उइके के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ यह कार्यक्रम एमपी नगर स्थित आदिवासी सेवा मंडल परिसर में हुआ इस कार्यक्रम के दौरान लगभग साडे 300 युवक-युवतियों ने अपना परिचय दिया  परिचय के दौरान युवतियों ने कहा कि उनका जीवनसाथी ऐसा हो कोमा जो शराब सहित किसी भी प्रकार का नशा ना करता हो और शिक्षित हो सम्मेलन में समाज के लोगों ने समाज से नशे जैसी बुराई को खत्म करने का संकल्प भी लिया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यपाल सुश्री अनसूया उइके ने कहा कि समाज के उच्च अधिकारी और बड़े पदों पर पदस्थ लोगों द्वारा समाज के गरीब व्यक्ति को सही दिशा देना चाहिए ताकि हम आगे बढ़ सकें जिससे आदिवासी समाज का सही मायने में विकास और उन्नति हो सके इस कार्यक्रम में विधायक योगेंद्र सिंह अजय शाह पीसी बारस्कर गिरीश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे आदिवासी सेवा मंडल के महासचिव प्रकाश सिंह ठाकुर मनोहर सिंह ठाकुर चंदा सरवटे दिलीप सिंह मरकाम समेत समाज के प्रदेश स्तर के 25 संगठनों के अध्यक्ष एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में विधायक योगेंद्र सिंह बाबा विधायक राम डोंगरे डीआईजी अशोक गोंड आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय सहा पीडब्ल्यूडी के सचिव पीसी बारस्कर भोपाल जेल अधीक्षक दिनेश नर गावे महेंद्र सिंह कंवर नगर निगम आयुक्त कमल सोलंकी पार्षद गिरीश शर्मा पार्षद संतोष कंसाना के साथ ही संजू बाढ़ीबा द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी गई इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ दिल्ली उत्तर प्रदेश बिहार और महाराष्ट्र के प्रतिनिधि विशेष रूप से शामिल हुए इस अवसर पर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आदिवासी समाज हित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी बताया गया।


Comments

Popular posts from this blog

रेत ट्रक ओनर्स एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्रीमती कलाबाई श्याम आनंद ने अपने नाम के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की, कला और कलाकार और कृतित्व को नाम के अनुरूप स्थापित किया

भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद किया और समाज सुधार न्याय व्यवस्था को उनकी देन बताया