मोहब्बतें  काव्य संग्रह का प्रकाशन एवं लोकार्पण हुआ

 मोहब्बतें  काव्य संग्रह का प्रकाशन एवं लोकार्पण हुआ मध्य  की राजधानी भोपाल में विगत दिवस स्थानीय हिंदी भवन में श्री  देवीशंकर कुन्हारा इस ग़ज़ल काव्य संग्रह का लोकार्पण कराया गया इस काव्य संग्रह में देश की जनता को प्रेम का संदेश देने वाली कविताएं और ग़ज़लें लिखी गई है जहां देश में वर्तमान परिस्थितियों में हालात चल रहे हैं वह मनुष्य को जीने की कठिनाइयां पैदा कर रहे हैं इन्हीं बातों को लेकर उनके मन में ऐसी रचनाएं लिखने का ख्याल आया और उन्होंने लगभग 177 कविताएं और ग़ज़लें लिखी और उन्हें एक सुंदर पुस्तक का प्रकाशन करवाया इस पत्रिका का प्रकाशन प्रिंसेप पब्लिकेशन द्वारा किया गया है इस अवसर पर भेल प्रबंधन के दिल्ली मैनेजिंग डायरेक्टर  एवं प्रकाशन संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री दीवान और कई साहित्यिक हस्तियां मौजूद थी इस अवसर पर कई लोगों ने श्रीदेवी शंकर जी को उनके पहले काव्य संग्रह पर बधाइयां दी और उज्जवल भविष्य की कामना की श्री देवीशंकर कुन्हारा ने बताया कि मैं कॉलेज समय से ही कविताएं गीत गजल लिखता आ रहा हूं क्योंकि मैं बीएचईएल में नौकरी करने की वजह से इतना समय नहीं दे पाया जो अब मैं वहां से सेवानिवृत्त होने के बाद दे पाऊंगा मेरा यह अभियान निरंतर चलता रहेगा इस अवसर पर उनकी पुत्री प्रियंका कुन्हारा ने सुंदर सरस्वती गायन किया !


Comments

Popular posts from this blog

रेत ट्रक ओनर्स एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्रीमती कलाबाई श्याम आनंद ने अपने नाम के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की, कला और कलाकार और कृतित्व को नाम के अनुरूप स्थापित किया

भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद किया और समाज सुधार न्याय व्यवस्था को उनकी देन बताया